मां को बेहोश करके प्रेमी के साथ भागना चाहती थी लड़की, लेकिन फेल हो गया प्लान

मधुबनी जिले में प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ है. मामला जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के एक गांव का है.

author-image
Jatin Madan
New Update
madhubani news

गांव के मंदिर में शादी हुई.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

मधुबनी जिले में प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने के बाद जमकर बवाल हुआ है. मामला जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के एक गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव के थे, जिनके बीच 4 सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा था. लड़का गांव से बाहर रहकर काम करता था, जबकि लड़की गांव में ही रहती थी. हाल में ही लड़का अपने गांव लौटा, जिसके बाद प्रेमिका लड़की ने लड़के के साथ भागने की योजना बनाई, लेकिन प्रेम में पागल लड़की ने घर से भागने के लिए ऐसा काम किया, जिसे सुन सभी हैरान रह गए. 

Advertisment

फेल हो गया प्लान

मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए एक प्लान बनाया. इस प्लान के तहत पहले वो गांव के बाजार में गई और वहां से भांग खरीदकर लाई. इसके बाद उसने घर में खाना बनाया और अपनी मां को खाना परोसने के दौरान उसमें वो भांग मिला दी. उसका प्लान था कि भांग खाने के बाद मां बेहोश हो जाएगी और वो अपना सामान और रुपये लेकर घर से भाग जाएगी, लेकिन ये मास्टर प्लान तब चौपट हो गया जब उसकी मां बेहोश हुई ही नहीं. दरअसल, भांग वाला खाना खाने के बाद लड़की की मां को चक्कर आने लगे. जिसके बाद मां को बेटी पर शक हो गया. मां के पूछे जाने के बाद बेटी डर गई और उसने भांग लाने और खाने में मिलाने की बात बता दी. इसके बाद लड़की ने अपनी मां को बता दिया कि वो एक लड़के से प्यार करती है और उसके साथ भाग कर शादी करना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: पटना: यहां मिलता है गंगोत्री का गंगाजल, भारतीय डाक विभाग दे रहा शिवभक्तों को खास सुविधा; जानें

फिर हो गया बवाल

इसके बाद पूछताछ में लड़की ने बताया कि लड़का भी उन्हीं के गांव का है. इसके बाद वहां बवाल मच गया. इस हरकत से नाराज मां लड़की का हाथ पकड़कर उसके प्रेमी लड़के के घर पहुंच गई और लड़की को वहीं छोड़ कर वापस जाने लगी. दूसरी तरफ प्रेमी लड़के के परिजनों ने लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया. इधर यह खबर जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई और देखते ही देखते गांव में लोगों का मजमा लग गया, आस-पास के गांव के लोग भी जुटने लगे. 

जाति बनी दीवार

मिली जानकारी के अनुसार लड़के और लड़की की जाति अलग-अलग हैं. जिसके बाद दोनों जातियों के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए. कई घंटों तक हंगामा होता रहा. इस दौरान कई लोगों ने कहा कि अगर लड़का-लड़की आपस में शादी करना चाहते हैं तो करवा देनी चाहिए. जिसके बाद प्रेमी जोड़े से भी उनकी मर्जी पूछी गई. जिसमें दोनों ने एक साथ रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वो शादी करेंगे तो एक दूसरे से ही करेंगे, वरना नहीं करेंगे. जिसके बाद सामाजिक स्तर पर मामले का निपटारा करते हुए प्रेमी युगल की आपसी सहमति से दोनों पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में देर रात धकजरी गांव के मंदिर में शादी कर दी गई. वहीं, अब प्रेम प्रसंग की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिपोर्ट : प्रशांत झा

HIGHLIGHTS

  • मधुबनी जिले में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा
  • फिर हो गया बवाल
  • फेल हो गया प्लान
  • जाति बनी दीवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Madhubani Police Madhubani News Bihar News Madhubani love story
      
Advertisment