लखीसराय में सोमवार को एक दुखद घटना घटी. चितरंजन रोड स्थित एक निजी आवास पर रह रही एक युवती अवैध संबंध बनाने की दवा को लेकर 5 मंजिल से कूद गई. महिला के इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि जिस मकान से महिला कूदी है, उस मकान में कई वर्षों से देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया. बताया जा रहा है कि युवती पर देह व्यापार का दबाव बनाया जा रहा था जिसका विरोध करते हुए युवती ने पांच मंजिला इमारत से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं, आरोपी युवक युवती को अस्पताल पहुंचाकर वहां से फरार हो गया. घटना का बाद स्थानीय लोगों ने मकान परिसर में ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों में देह व्यापार के धंधे से लेकर काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें : लोक आस्था का महापर्व-छठ हुआ खत्म, सीएम नीतीश ने अपने परिजनों के साथ दिया अर्घ्य
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त मकान में रह रही एक महिला को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी आक्रोश है और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में महिला के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
जानकारी के अनुसार 2 साल पहले भी इस मकान में चाकूबाजी की घटना हो चुकी है. 2 साल पहले इस मकान में 2 महिलाएं रहती थी और वह भी देह व्यापार के मामले में संलिप्त थी. जिसको लेकर दो युवकों से पैसे के विवाद को लेकर चाकू मारकर गंभीर रूप से महिला को घायल कर दिया गया था. घायल हालत में महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था. मामले में टाउन थाना में केस भी दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर जो महिला हिरासत में ली गई है वह 1 वर्ष पहले कार्यानंद नगर मोहल्ले से देह व्यापार में संलिप्त थी. 1 साल पहले भी दो महिलाओं के साथ एक युवक को टाउन थाना पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था और मामले में महिला को जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद महिला फिर उसी धंधे में जुट गई.
रिपोर्ट : अजय कुमार
HIGHLIGHTS
.5 मंजिला इमारत से युवती ने लगाई छलांग
.देह व्यापार के लिए दबाव बनाने की बात
.इलाज के दौरान मौत
.पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया
Source : News State Bihar Jharkhand