Gaya News: बहस करते-करते पत्नी ने पति की जीभ काटकर निगली, खून पीकर अस्पताल पहुंचाया

Gaya Crime News: इसी बात पर विवाद हुआ और पत्नी ने जीभ दिखाने को कहा. जैसे ही उसने जीभ बाहर निकाली, सुनीता ने झट से उसे काट लिया और निगल गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Gaya Crime News: इसी बात पर विवाद हुआ और पत्नी ने जीभ दिखाने को कहा. जैसे ही उसने जीभ बाहर निकाली, सुनीता ने झट से उसे काट लिया और निगल गई.

Gaya: बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने झगड़े के दौरान अपने पति की जीभ दांत से काट दी और उसे निगल गई. यही नहीं, खून से लथपथ पति को अस्पताल ले जाने से पहले उसने उसका खून भी पी लिया.

ये है पूरा मामला

Advertisment

पीड़ित व्यक्ति की पहचान छोटे दास के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी सुनीता एक आशा वर्कर है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छोटे दास को पहले खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

और पत्नी ने जीभ काट दी

बताया गया कि शुरुआत में छोटे दास ने अस्पताल में झूठ बोलते हुए कहा कि वह टेबल से गिरने की वजह से घायल हुआ है, लेकिन बाद में सच्चाई उजागर की. उसने बताया कि घर लौटने पर उसने जलजीरा पिया, तभी पत्नी सुनीता ने उस पर शक जताया कि उसने ज़हर पी लिया है. इसी बात पर विवाद हुआ और पत्नी ने जीभ दिखाने को कहा. जैसे ही उसने जीभ बाहर निकाली, सुनीता ने झट से उसे काट लिया और निगल गई.

इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों की मदद से छोटे दास को अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच अस्पताल में परिजनों के बीच भी कहासुनी हो गई जिसे बाद में शांत कराया गया.

पीड़ित के हैं तीन बच्चे

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीता पहले भी कई बार अजीब व्यवहार कर चुकी है. एक बार तो वह अपनी बेटी को लेकर पहली मंज़िल से कूद गई थी. पीड़ित के तीन बच्चे हैं जो इस समय अपने दादा-दादी के पास रह रहे हैं.

ग्रामीण बता रहे दैवी प्रकोप

घटना के बाद से सुनीता फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीण इसे दैवी प्रकोप से जोड़ रहे हैं, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: दोस्त की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठा युवक, पकड़ाया तो बोला- क्या थी मजबूरी?

state News in Hindi state news Gaya News Bihar News Bihar Crime News Gaya Crime News
Advertisment