Bihar News: दोस्त की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठा युवक, पकड़ाया तो बोला- क्या थी मजबूरी?

Bihar News: मामला बिहार के बेतिया स्थित एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र का है. यहां पर प्रकाश को पकड़ा गया है. वह अपने दोस्त की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठा था.

Bihar News: मामला बिहार के बेतिया स्थित एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र का है. यहां पर प्रकाश को पकड़ा गया है. वह अपने दोस्त की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठा था.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrest

crimePhotograph: (ANI)

बिहार के बेतिया की घटना ने मुन्ना भाई फिल्म की याद दिला दी है. यहां पर सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह उसका दोस्त परीक्षा दे रहा था. सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां पर एक दोस्त अपने मित्र को पास कराने के लिए परीक्षा में बैठ गया. मामला एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र का है. परीक्षा देते वक्त काको गांव के निवासी प्रकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रकाश ने बताया कि वह अपने दोस्त शंकर कुमार की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठा था. 

Advertisment

इस घटना पता चलते ही नगर थान पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर प्रकाश को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पूछताछ में प्रकाश ने कबूला कि वह अपने खास दोस्त को पास कराने के लिए परीक्षा में बैठा था. दोस्त शंकर कुमार ने उससे परीक्षा में बैठने के लिए आग्रह किया था. दरअसल, जहानाबाद निवासी शंकर कुमार परीक्षा का असली उम्मीदवार था. 

दोस्त उठा रहा था पढ़ाई का खर्च

प्रकाश का कहना है कि काफी लंबे समय से शंकर उसकी पढ़ाई पर खर्च कर रहा था. प्रकाश ने बताया कि उसका मकसद अपने दोस्त को सिपाही भर्ती में सफल बनाना था. पुलिस ने प्रकाश को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की और जानने की कोशिश की कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. 

प्रकाश ने बताया कि शंकर कुमार उसका बहुत पुराना मित्र है. वह काफी वक्त से शंकर के खर्चे पर पढ़ाई कर रहा था. शंकर खुद बेतिया में सिपाही की परीक्षा में बैठने वाला था. वह उसकी जगह पर परीक्षा देने आ गया ताकि उसका दोस्त सिपाही भर्ती में पास हो जाए. 

जहानाबाद जेल में भेजा गया

फिलहाल पुलिस शंकर कुमार की संलिप्तता को खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार, कानून अपना काम कर रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. प्रकाश को जहानाबाद जेल में भेजा गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें: Udaipur Files: क्या रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स? आज हो जाएगा साफ

Bihar News Fake candidate racket
      
Advertisment