logo-image

गया बन रहा कोविड हॉटस्पॉट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 19

गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 से बढ़कर 19 हो गई है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले बोधगया में 11 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, जिले के डुमरिया में मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Updated on: 28 Dec 2022, 02:22 PM

highlights

  • गया में संक्रमितों की संख्या हो गई 11 से बढ़कर 19 
  • 5 स्थानीय लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
  • तिब्बत मॉनेस्ट्री के समीप बनाया गया कोरोना जांच केंद्र 

Gaya:

देश में कोरोना वायरस ने फिर से पैर फैलाना शुरू कर दिया. लगातार मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार के तरफ से जरूरी गाइडलाइन भी फिर से जारी की गई है. वहीं, बिहार में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. गया जिला कोविड हॉटस्पॉट बनकर सामने आ रहा है. पहले 11 विदेशी पर्यटक संक्रमित पाए गए थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है. जिसमें 5 स्थानीय लोग भी शामिल हैं. 

गया जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 से बढ़कर 19 हो गई है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले बोधगया में 11 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, जिले के डुमरिया में मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पांचों संक्रमित स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुल 19 संक्रमित है जो पूरी तरह स्वस्थ है तथा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. वहीं, नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सेकवेंसिंग जांच के लिए पटना आईजीआईएमएस भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : नालंदा में मतदान के दौरान पथराव और फायरिंग, मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

आपको बता दें कि, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया आय हैं. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण ही वो नहीं आ पा रहें हैं. लेकिन उनके आते ही बिहार में फिर से कोरोना ने पैर फैलना शुरू कर दिया है. क्योंकि लगभग 50 देशों से विदेशी उन्हें सुनने बोधगया आय हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है.  वहीं, कोरोना जांच में तेजी लाई गई है एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बोधगया के तिब्बत मॉनेस्ट्री के समीप कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है.

रिपोर्ट - अजित कुमार