Gaya News: बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की महज खैनी देने से मना करने पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजू सिन्हा उर्फ टेनी के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक टेनी भूसूंडा बालापर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. घटना बीते बुधवार (29 जनवरी) की रात की बताई जा रही है. उस वक्त मकान मालिक डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला ने टेनी से खैनी मांगी थी. टेनी ने खैनी देने से मना किया तो पगला ने ईंट से कूचकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसूंडा बालापर मोहल्ले का है. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राह्मणी घाट निवासी राजू सिन्हा उर्फ टेनी आरोपी डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला के मकान में किराए पर रहता था. वारदात वाले दिन बुधवार को मकान मालिक पगला ने राजू सिन्हा से खैनी मांगी. उसने खैनी देने से इनकार कर दिया. इसपर पगला अपना आपा खो बैठा और उसने अपने आंगन में रखे ईंट से टेनी को कूचकर मौत के घाट उतार दिया.
इधर, इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच गई. इसके बाद टेनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला को भी गिरफ्तार कर लिया.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
इस मामले में वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि आरोपी को घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर मंझौली गांव के समीप से पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि खैनी नहीं देने के कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने टेनी की ईंट से कूचकर टेनी को मार डाला. फिलहाल, इस मर्डर केस में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी. वहीं गिरफ्तार आरोपी डब्लू मिस्त्री उर्फ पगला का पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद किए गए ये बड़े बदलाव, VVIP पास रद्द, गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक