Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे में अब तक चार शव बरामद, 100 से अधिक लोग घायल

बक्सर में बुधवार की देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक चार शव बरामद हुए हैं. वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
trainaccident

ट्रेन हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो )

बक्सर में बुधवार की देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दिल्ली के आनंद विहार से ट्रेन आ रही थी, जो की आनंद विहार कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस है. हादसे में 14 बोगियां डिरेल हो गई है और 23 बोगी पटरी से 30 मीटर की दूरी पर जा गिरी. इस हादसे में अब तक चार शव बरामद हुए हैं. वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हैं. जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें पटना एम्स भेज दिया गया है. वहीं, मृतकों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 2024 के लिए नीतीश ने फिर खेला मास्टर स्ट्रोक, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने का दिया मौका

100 से ज्यादा लोग घायल 

आनंद विहार टर्मिनल- कामख्या एक्सप्रेस 12506 सुपर फास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कई बोगियां पटरी से 30 मीटर की दूरी पर गिरी हुई थी. अब तक इस ट्रेन दुर्घटना में चार शवों को बरामद किया जा चुका है. जबकि मृतकों में तीन के नाम ही सामने आए हैं. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में 12 से भी अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें पटना एम्स भेजा गया है. 

रेलवे ने जारी किए मृतकों के नाम 

रघुनाथपुर में रेल हादसे के शिकार हुए मृतकों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं. मरने वालों में दीपक भंडारी की पत्नी 33 वर्षीय उषा भंडारी, उनकी पुत्री 8 वर्षीय आकृति भंडारी की मौत हुई है. ये लोग आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामख्या जंक्शन जाने वाले थे. इस हादसे में दीपक स्वयं तथा उनकी एक अन्य बेटी अदिति जीवित बच गई है. जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, अन्य मृतकों में किशनगंज निवासी 27 वर्षीय अबु जाहिद तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. 

रेल यात्रियों ने कहा - कंपन और झटकों के साथ हुआ धमाका

ट्रेन यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान तेज झटकों के साथ धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई. मौत का यह नजारा देख सबकी रूह कांप गई. किसी तरह से खिड़कियों के शीशे तोड़कर हमलोग बाहर निकले.

क्या कहते है स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई तो 4 से 5 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, भागे-भागे वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे. सभी लोगों को ट्रेन से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि अभी भी कई लोग मलवे में फंसे हुए हैं. 

क्या कहते हैं अधिकारी 

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है. जबकि लगभग 100 लोग घायल हुए हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है. सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि गम्भीर रूप से घायलों को पटना एम्स जबकि अन्य को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है. 

HIGHLIGHTS

  • बुधवार की देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया
  • दिल्ली के आनंद विहार से आ रही थी ट्रेन 
  • 100 से अधिक लोग घायल हैं
  • अब तक चार शव हुए बरामद 

Source : News State Bihar Jharkhand

Train accident 2023 train accident news Train Accident Bihar News
      
Advertisment