बिहार: जीतन राम मांझी बने 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में ली शपथ

जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ले ली है. जीतन राम मांझी को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jitan ram Manjhi

जीतन राम मांझी बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में ली शपथ( Photo Credit : ANI)

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ले ली है. जीतन राम मांझी को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. साथ ही राज्यपाल ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार विधानसभा के सदस्य जीतन राम मांझी को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक 23 से 24 नवंबर तक के लिए अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को बिहार सरकार में मिली नई जिम्‍मेदारी

प्रोटेम स्पीकर के रूप में अब जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र और विधान परिषद का 196 वां सत्र 23 से 27 नवंबर से बुलाने का निर्णय किया गया था.

इसी बैठक में 17वें बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र और बिहार विधान परिषद के 196 वें सत्र के प्रारंभ में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने को भी मंजूरी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: बिहार में हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झा और चुनाव प्रभारी गोहिल ने की इस्तीफे की पेशकश 

इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीजेपी के सात, जदयू के पांच, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के एक-एक मंत्री शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को बिहार की 243 सीटों में से 125 सीटें मिली थीं, जिसमें बीजेपी को 74, जदयू को 43, हम और वीआईपी पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं.

जीतन राम मांझी Bihar Nitish Kumar Jitan Ram Manjhi
      
Advertisment