बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक और सजायाफ्ता रणवीर यादव जेल से रिहा हो चुके हैं. बता दें कि जमानत मिलने के बाद रणवीर यादव पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर से रिहा हो गए हैं. साल 1988 के एक पुराने मामले में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की तीन बैंच की खंडपीठ ने रणवीर को जमानत दिया था. वह 26 दिसंबर से 2016 से जेल में थे. इधर, खगड़िया सदर के पूर्व विधायक रणवीर यादव की रिहाई की खबर से उनके स्वजन और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. समर्थकों ने रणवीर यादव को फूलों का माला पहनाकर और एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया.आपको बता दें कि मानसी थाना के कांड संख्या 192/88 ,सेशन केस संख्या -184/89 में मुंगेर कोर्ट के प्रथम सत्र न्यायाधीश ने साल 2016 में रणवीर यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
निचली अदालत के फैसले को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी. जहां पटना उच्च न्यायलय ने उम्र कैद की सजा को 10 साल की सजा में बदल दिया था, जिसके बाद रणवीर यादव के पक्षकारों ने पटना उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिया था. जो मामले अभी लंबित है. इस बीच सर्वोच्च न्यायालय के तीन बैंच की खंडपीठ रणवीर जमानत दिया है, जिसके बाद वह जेल से रिहा हुए हैं.
कौन हैं रणवीर यादव?
1. दियारा में बाहुबली नेता के रूप में पहचान
2. सीएम नीतीश के सामने लहरा चुके हैं बंदूक
3. पहली बार 1990 में निर्दलीय विधायक चुने गये थे
4. लक्ष्मीपुर-तौफीर नरसंहार में सुर्खियों में आये
4. 1985 के नरसंहार में खगड़िया से पटना तक गूंज
5. लालू और नीतीश दोनों से रणवीर यादव से बेहतर संबंध
रणवीर यादव का क्राइम ग्राफ
1. लक्ष्मीपुर-तौफीर नरसंहार में आरोपी
2. रंगदारी, धमकी समेत दर्जनों मामले में आरोपी
3. चचेरे भाई सुनील यादव की हत्या का आरोप
4. सगे भाई बलबीर चंद की संपत्ति लूट का भी केस
5. नीतीश की सभा में कार्बाइन से फायरिंग का आरोप
HIGHLIGHTS
- रणवीर यादव जेल से हुए रिहा
- नीतीश के सामने लहरा चुके हैं बंदूक
- रणवीर यादव का क्राइम ग्राफ
Source : News State Bihar Jharkhand