Crime News: कानून भूल अश्लील गानों पर रातभर झूमे लोग, जमकर हुई हर्ष फायरिंग

एक शादी समारोह में भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकी के साथ डांस पर हर्ष फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
arkeshtrera

हर्ष फायरिंग( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के लोगों के मन से अब कानून का भय खत्म सा हो गया है. सरेआम लोग इसे तोड़ते हुए नजर आते हैं. ताजा मामला मोतिहारी से है जहां एक शादी समारोह में भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकी के साथ डांस पर हर्ष फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर्ष फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छापेमारी करते हुए डीजे और पिकअप वैन जब्त कर थाना लाया गया. वहीं, हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

Advertisment

मनोरंजन के लिए मंगाया गया था आर्केस्ट्रा 

आपको बता दें कि, रविवार की रात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ऋषि कुल आश्रम संस्कृत विद्यालय के बगल में पूर्व प्रमुख भोला मिया के घर बारात आई थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा मंगाया गया था. सैकड़ों की संख्या में लोग भोजपुरी गाना पर डांस का मजा ले रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही भोजपुरी गाना बजने लगा वैसे ही दो युवक मंच पर चढ़ कर अंधाधुन हवाई फायरिंग करने लग गए. हालाकि मंच पर मौजूद कुछ युवक ने फायरिंग से मना भी किया, लेकिन युवक फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे थे. इस दौरान आर्केस्ट्रा देख रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की सूचना जैसे ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष को लगी वैसे ही उक्त स्थल पर छापेमारी कर वहा ऑर्केस्ट्रा देख रहे सभी को भगाया और डीजे व पिकअप वैन को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें : Bihar News: आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कई महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी 

वहीं, फायरिंग कर रहे दो लोगों की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराजा निवासी डब्ब्लू मिंया व चुन्नू मिंया के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया की फुटेज के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, तीसरे व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है.

रिपोर्ट - रंजीत कुमार 

HIGHLIGHTS

  • हर्ष फायरिंग करने का विडियो तेजी से वायरल 
  • मनोरंजन के लिए मंगाया गया था आर्केस्ट्रा 
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari Police Motihari News Bihar News Motihari Crime News
      
Advertisment