Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा

Food poisoning : कटिहार में 150 से ज्यादा लोग बीमार, गए थे श्राद्ध का भोज खाने

कटिहार के विषहरिया में भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए है. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कटिहार के विषहरिया में भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए है. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
katihar news

सरकारी स्कूल में मरीजों का किया जा रहा है इलाज.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

कटिहार के विषहरिया में भोज खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए है. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. आपको बता दें कि विसरिया गांव में श्राद्ध के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. जहां भोज खाने के बाद लगभग 150 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर रूप से बिमार लोगों को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि विषहरिया गांव के सरकारी स्कूल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 

Advertisment

जानकारी मिल रही है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के विसरिया गांव में बड़ी संख्या में लोग भोज खाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने भोज में चावल, दाल, सब्जी और दही खाई थी. खाना खाने के बाद लोग अपने घर चले गए, जिसके बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने लगी. अल सुबह सभी लोगों की हालत काफी खराब हो गई. लोगों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत देखी जा रही है. बीमार व्यक्तियों का इलाज सरकारी विद्यालय में किया जा रहा है. जहां डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में पहुंचकर सभी बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है, लेकिन जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें : Mob Lynching in Chapra: गृह विभाग के आदेश पर FB, Twitter, WhatsApp आठ फरवरी तक बंद

HIGHLIGHTS

  • श्राद्ध का भोज खाने से 150 से ज्यादा लोग बीमार
  • फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है कारण
  • सरकारी स्कूल में मरीजों का किया जा रहा है इलाज
  • हालत गंभीर होने पर किया गया सदर अस्पताल रेफर
  • विषहरिया गांव की घटना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Food poisoning Katihar News Food poisoning cases in Katihar
      
Advertisment