Bihar Elections 2025: पहले चरण की वोटिंग सफलतापूर्वक पूरी, 64.46% मतदान दर्ज, महिला वोटरों की भागीदारी रही शानदार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ec bihar election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने जानकारी दी कि पहले चरण में 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कुछ स्थानों पर अभी भी मतदान जारी है और अंतिम आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे. 

Advertisment

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी

गुंज्याल ने कहा कि इस बार महिलाओं की भागीदारी बेहद उत्साहजनक रही है. कई जिलों में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक दर्ज की गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि इस चुनाव में महिलाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी भूमिका निभाई है.

वोटिंग के दौरान क्या हुआ समस्या? 

उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुछ तकनीकी खामियों के चलते 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट मशीनों को बदला गया. हालांकि, यह संख्या पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में काफी कम है.

इस बार पहले से बेहतर सुविधा

गुंज्याल ने आगे कहा कि इस बार हमें केवल 1.21 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदलनी पड़ीं, जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में 1.87 प्रतिशत ईवीएम बदलनी पड़ी थीं. इसका मतलब है कि मशीनों की कार्यक्षमता और प्रबंधन व्यवस्था इस बार अधिक मजबूत रही. 

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय रहीं और किसी भी शिकायत या तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान किया गया. इसके चलते मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई.

18 जिलों में हुआ मतदान

पहले चरण में मतदान 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर हुआ. इनमें कई वीआईपी सीटें शामिल थीं, जिन पर प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. राज्यभर में हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी और संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी गई.

दूसरे चरण पर सबकी नजर 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी जिलों से आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं और अंतिम प्रेस नोट एक घंटे के भीतर जारी किया जाएगा. उन्होंने मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार की लोकतांत्रिक परिपक्वता का प्रतीक है. पहले चरण के सफल आयोजन के साथ अब सबकी निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जो 11 नवंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar Election: रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से बदलेगा सियासी समीकरण, क्या इस बार इतिहास खुद को दोहराएगा?

election commission Chief Election Commission Bihar Election 2025 Bihar Elections 2025 bihar-election
Advertisment