logo-image

जाति आधारित गणना का पहला चरण हुआ पूरा, आधिकारिक आंकड़े का लोगों को है इंतजार

बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण पूरा हो गया है. सभी जिलों से इसकी समेकित रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग में आनी शुरू हो गई है. आज देर शाम तक पूरी रिपोर्ट आने की संभावना है. पहले चरण के दौरान सभी घरों या किसी तरह के बसावट ऊपर नंबरिंग की गई.

Updated on: 22 Jan 2023, 12:01 PM

highlights

  • जाति आधारित गणना का पहला चरण हो गया पूरा 
  • पहले चरण को पूरा करने में लगाए गए 1 लाख 75 हज़ार प्रगणक 
  • समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय में की गई तोड़फोड़ 

Patna:

बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण पूरा हो गया है. सभी जिलों से इसकी समेकित रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग में आनी शुरू हो गई है. आज देर शाम तक पूरी रिपोर्ट आने की संभावना है. पहले चरण के दौरान सभी घरों या किसी तरह के बसावट ऊपर नंबरिंग की गई और इनमें रहने वाले परिवारों की संख्या को अंकित किया गया है. घरों की दीवारों पर मकान संख्या अंकित कर दी गई है . पटना जिले में 20 लाख से अधिक परिवार होने का अनुमान था मगर गणना कराई गई तो लगभग 14 लाख 35 हज़ार 269 परिवार मिले हैं. फिलहाल आधिकारिक आंकड़े का इंतजार हो रहा है. आपको बता दें कि इस गणना के पहले चरण को पूरा करने में 1 लाख 75 हज़ार प्रगणक लगाए गए.

यह भी पढ़ें : घटना को अंजाम देने से पहले ही बदमाश हुए गिरफ्तार, भूमि कब्जा करने के लिए हुए थे इकट्ठा

समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय में की गई तोड़फोड़ 

वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर में प्रखंड कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई है. दरअसल जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण का कल अंतिम दिन था. जाति आधारित गणना के अंतिम दिन समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों द्वारा सभी प्रकार के कागजात लिए जा रहे थे. इसी दौरान मो० शाहनवाज़ नाम का पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र का कागजात जमा करने प्रखंड कार्यालय पहुंचा था. जहां कागजात जमा करने के दौरान एक कर्मी ने त्रुटि सुधार करने की बात कही लेकिन इसी बात को लेकर प्रखंड कार्यालय कर्मी और पर्यवेक्षक के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच पर्यवेक्षक मो० शाहनवाज़ आग बबूला हो गए और अपने अन्य सहयोगियों के साथ उपस्थित कर्मी की पिटाई कर बुरी तरह जख़्मी कर दिया और कार्यालय में रखे कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया . कार्यालय में तोड़फोड़ की सूचना वहां के कर्मियों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर्यवेक्षक मो० शाहनवाज़ एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.