सहरसा कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े एक कैदी पर फायरिंग, अपराधी हुए बेखौफ

सहरसा कोर्ट परिसर में चैम्बर के बाहर दिन दहाड़े अज्ञात दो अपराधियों ने कोर्ट के बरामदा पर पेशी में आए एक कैदी की अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दी.

सहरसा कोर्ट परिसर में चैम्बर के बाहर दिन दहाड़े अज्ञात दो अपराधियों ने कोर्ट के बरामदा पर पेशी में आए एक कैदी की अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

सहरसा कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े एक कैदी पर फायरिं( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सहरसा कोर्ट परिसर में चैम्बर के बाहर दिन दहाड़े अज्ञात दो अपराधियों ने कोर्ट के बरामदा पर पेशी में आए एक कैदी की अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दी. मौके पर ही कैदी प्रभाकर कुमार की मौत हो गई. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियो में एक को कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरा अपराधी भागने में कामयाब हो गया. बिहार पुलिस की लेडी सिंघम कहे जाने वाली लिपि सिंह और सुपर कोप शिवदीप लांडे जिस जिला को संभाल रहे हैं, वहां अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन शहर में गोली हत्या जैसे आपराधिक घटना आम हो गई है. मंगलवार को दिनदहाड़े दो बेखौफ बदमाश सहरसा न्ययालय में पहुंचता है और कोर्ट में पेशी के लिए लाए कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला देता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार, फिर ले लिए सात फेरे

कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े की फायरिंग

घटना को अंजाम दे कर दोनों अपराधी भागने की कोशिश करता है, जिसमें एक को पुलिस धर दबोचा. मृतक कैदी की पहचान प्रभाकर कुमार के रूप में हुई जो आर्म्स एक्ट के तहत सहरसा जेल में बंद था और पेसी के लिए कोर्ट में लाया गया था, जहां गोली मार कर हत्या कर दी गई. बता दें कि मौके पर पहुंच पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि मृतक कैदी बनगांव थाना के मुरली बसतपुर का रहने वाला था, आर्म्स ऐक्ट में अभियुक्त था. वहीं, जिला की पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. जिसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े की फायरिंग
  • बिहार में अपराधी बेखौफ
  • दिनदहाड़े दो बेखौफ बदमाश

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news Saharsa News Saharsa Crime News
Advertisment