बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार, फिर ले लिए सात फेरे

कहते हैं ना कि जब प्रेम सच्चा हो तो ईश्वर भी साथ देता है. प्यार में ना धर्म, ना जाति, ना उम्र, ना जगह देखा जाता है, प्यार तो वह है जिसमें बस एक इंसान के सहारे आप अपना सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chapra love story

बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

कहते हैं ना कि जब प्रेम सच्चा हो तो ईश्वर भी साथ देता है. प्यार में ना धर्म, ना जाति, ना उम्र, ना जगह देखा जाता है, प्यार तो वह है जिसमें बस एक इंसान के सहारे आप अपना सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ. लोग प्यार के लिए सात समुंदर तक पार कर चुके हैं तो एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर तो आम सी बात हो गई है. कुछ ऐसी ही लव स्टोरी छपरा से सामने आई है. जहां बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से प्यार हो गया. प्यार में दोनों इस कदर पागल हुए कि एक-दूसरे का हाथ सात जन्मों के लिए थाम लिया. ठीक इसी तरह बंगाल की युवती के प्रेम की भनक परिजनों ने पहले तो युवती से इसकी जानकारी ली और फिर पूछताछ के बाद शादी के लिए राजी हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- किशनगंज: खंडहर में तब्दील हुआ स्कूल, 4 शिक्षकों के भरोसे बच्चे

बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार

फिर क्या था, दोनों परिजन प्रेमी जोड़े के साथ मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर पहुंचे और फिर नमिता बर्मन और जैकी सहनी हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. छपरा के दो प्रेमी जोड़े की शादी की चर्चा जोड़ों पर है. दरअसल, छपरा के तरैया स्थित ईट भट्ठे पर बंगाल की युवती 20 वर्षीय नमिता बर्मन मजदूरी का काम करती थी. उसी ईट भट्ठे पर सीवान जिले के मलमलिया निवासी 23 वर्षीय जैकी सहनी जेसीबी ड्राईवर थे. काम के दौरान दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गया.

प्यार को दिया शादी का नाम

धीरे-धीरे दोनों का एक-दूसरे से मिलना जुलना शुरू हो गया. तकरीबन 3 वर्षों तक प्यार का सिलसिला चलता रहा. इसी बीच दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई, लेकिन दोनों ने अपने परिजनों को इस प्यार के बारे में जानकारी नहीं दी. बाद में जब नमिता की माता को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने इस प्यार का समर्थन किया. फिर क्या था, उधर जैकी ने भी अपने परिजनों से बातचीत की और फिर परिवार वालों की मौजूदगी में मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई. शादी के बाद दोनों ने वहां मौजूद बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल की लड़की को बिहार के लड़के से हुआ प्यार
  • फिर रिश्ते को दिया शादी का नाम
  • 3 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Chapra love story bihar local news bihar News bihar Latest news Chapra News
      
Advertisment