कटिहार में आग का तांडव, मिनटों में 70 घर जलकर राख

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के भारतीय पंचायत के वार्ड संख्या 3 में 50 परिवार के करीब 70 घर जलकर राख हो गए.

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के भारतीय पंचायत के वार्ड संख्या 3 में 50 परिवार के करीब 70 घर जलकर राख हो गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katihar news

मिनटों में 70 घर जलकर राख( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के भारतीय पंचायत के वार्ड संख्या 3 में 50 परिवार के करीब 70 घर जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में करीब 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय ग्रामीण की मानें तो आग लगने की वजह शॉट सर्किट को बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद दमकल पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया. आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते 70 घर इस आग की भेंट चढ़ गए. फिलहाल ग्रामीण जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और हल्की सी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब बिहार में मोचा तूफान का डर, तेजी से बढ़ रहे साइकलोन; मौसम विभाग ने दिया संकेत

गांव में मातम का माहौल

आग ने इतना भीषण रूप लिया कि मिनटों में 50 परिवार घर से बेघर हो गया और 70 घर जलकर खाक हो गए. आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. लोग आग को बुझाने के लिए प्रयास करते दिखे. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जिनका घर जला उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

घर से हुए बेघर

फिलहाल जो भी ग्रामीण मिनटों में घर से बेघर हो गए, वे अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. देखना यह है कि प्रशासन कितनी जल्दी और किस तरह से इनकी मदद के लिए सामने आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • कटिहार में भीषण आग
  • मिनटों में जलकर खाक हुए 70 घर
  • 50 परिवार घर से हुए बेघर
  • मदद के लिए परिवार लगा रहे गुहार
  • शॉर्ट सक्रिट की वजह से लगी आग

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update bihar local news Katihar News bihar News bihar Latest news Katihar Fire News
Advertisment