अब बिहार में मोचा तूफान का डर, तेजी से बढ़ रहे साइकलोन; मौसम विभाग ने दिया संकेत

Mocha Cyclone Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अब मोचा तूफान की दस्तक से लोगों की सांसें थम गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस तूफान की दिशा बदल रही है और यह बांग्लादेश और म्यांमार की ओर बढ़ रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Mocha Cyclone Update Today

तेजी से बढ़ रहे साइकलोन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Mocha Cyclone Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अब मोचा तूफान की दस्तक से लोगों की सांसें थम गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस तूफान की दिशा बदल रही है और यह बांग्लादेश और म्यांमार की ओर बढ़ रहा है. भीषण चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर कई जिलों में भी अलर्ट जारी है, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों को विशेष रूप से अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि, बिहार में मोचा तूफान ज्यादा असर नहीं करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मोचा तूफान बिहार में तबाही नहीं मचाएगा.

Advertisment

इसके साथ ही मौसम में आंशिक बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने बताया कि, ''इस तूफान का असर बिहार में ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा पर कुछ जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही 13 और 14 मई को अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने के आसार हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान मोचा ने विकराल रूप धारण कर लिया है और यह 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है.इसने बंगाल की खाड़ी के पास दस्तक दी है और इसके और सघन होने की संभावना है. साथ ही, इसके 150-160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति और 175 किमी प्रति घंटे की हवा के झोंकों के साथ दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, 14 मई से मिल सकती है राहत

बिहार में भीषड़ गर्मी का दौर जारी

गौरतलब है कि बिहार में लू का माहौल बना हुआ है. भीषण गर्मी के इस दौर में लोग राहत का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब चक्रवाती तूफान मोचा की दस्तक ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. बिहार में भी इसका असर कुछ ऐसा ही रहने की आशंका जताई जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अब मोचा तूफान का डर 
  • तेजी से बढ़ रहे साइकलोन
  • मौसम विभाग ने दिया इशारा 

Source : News State Bihar Jharkhand

mocha Patna weather Bihar Weather Rain Forecast Snowfall in Kashmir bihar weather today IMD bihar Cyclone Storm Rain alert bihar weather news Bihar News Breaking bihar weather forecast Bihar Weather Update Today
      
Advertisment