KISS Day पर प्रेमिका से हुई लड़ाई, गुस्से में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

बताया जा रहा है कि 13 फरवरी यानी के KISS Day के दिन दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हो गया और फिर दोनों अपने अपने घर आ गए लेकिन 24 वर्षीय शशि कुमार ये बरदास नहीं कर पाया और गुस्से में आ कर नींद की गोलियां खाकर सो गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
kiss

प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम ( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज वैलेंटाइन डे है जिसे प्यार का दिन माना जाता है. आज के दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन कभी कभी प्यार पागलपन में भी बदल जाता है जो की महंगा पड़ता है. पाश्चात्य संस्कृति की देन हैं वैलेंटाइन डे जिसने भारत में भी अब अपना पैर पसार लिया है. लोगों के बीच इसकी धूम देखने को मिलती है. जो कई युवाओं के लिए नुकसानदेह भी साबित हो जाता है. ताजा मामला छपरा जिले से है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका से तकरार होने पर नींद की गोलियां खा ली जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लग गई. जिससे छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  

Advertisment

KISS Day के दिन दोनों के बीच हो गया था तकरार 

बताया जा रहा है कि 13 फरवरी यानी के KISS Day के दिन दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हो गया और फिर दोनों अपने अपने घर आ गए लेकिन 24 वर्षीय शशि कुमार ये बरदास नहीं कर पाया और गुस्से में आ कर उसने दुकान से पहले तो एक स्ट्रिप नींद की गोलियां खरीदी और फिर उसे खाकर सो गया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लग गई. परिजन उसे लेकर सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. 

वहीं, दरभंगा में एक युवक को आई लव यू बोलने पर जेल भेज दिया गया. वो गए तो थे सड़क पर खड़ी लड़की को अपने प्यार का इजहार करने लेकिन लड़की के मर्जी के बिना उसे परेशान कर रहे थे. ऐसे में लड़की के परिजनों ने पहले तो बीच सड़क पर पकड़कर उसकी बेइज्जत कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.    

स्कूटी चलना सिख रही थी लड़की 

मामला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर का है. जहां एक परिवार ने अपनी बेटी के लिए नई स्कूटी खरीदी थी. जिसे वो यूनिवर्सिटी स्थित मां श्यामा मंदिर में पूजा कराकर स्कूटी चलना सिख रही थी, लेकिन इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आते हैं और सड़क के किनारे लड़की को आई लव यू कहकर चले जाते हैं. पहली बार तो परिवार के सदस्य के लोग कुछ नहीं कहते चुप रहते हैं, लेकिन मनचले लड़के का मन कहा इससे भरने वाला था. 

बीच सड़क पर लड़की को कहा आई लव यू 

मनचले लड़के दुबारा अपना बाइक घुमाकर आए और फिर आई लव यू कहकर जाने लगा लेकिन इस बार परिवार के सदस्यों ने मनचले लड़के को रोक लिया और उसे खरी खोटी सुनाई. जिस पर लड़के ने सरकारी नौकरी का धौंस जमाते हुए कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. जिस पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को फोन लगा दिया और मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें : Murder Case: सुपौल में गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या, मौके पर ही तोड़ा दम

मनचले को कर दिया गया पुलिस के हवाले 

वहीं, मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी थाना के ASI संजय कुमार झा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, हमें सूचना मिली की कुछ मनचले लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है. जिसके बाद हमलोगों ने मौके पर पहुंचकर लड़कों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • प्रेमी ने प्रेमिका से तकरार होने पर खा ली नींद की गोलियां 
  • हालत बिगड़ने पर प्रेमी को अस्पताल में किया गया भर्ती
  • दरभंगा में युवक को आई लव यू बोलने पर भेज दिया गया जेल 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Chapra Crime News Chapra police Chapra News Bihar News
      
Advertisment