सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बलजोड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली लगते ही महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ और स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी ने वहां पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है. मौके से वारदात के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Advertisment
चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधी मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कमलेश्वरी यादव अपने घर में सो रही थी. देर रात करीब डेढ़-2 बजे के बीच अज्ञात अपराधी महिला के घर में आ गए. ये अपराधी चोरी की नीयत से देर रात घर में घुसे थे. अपराधी घर में चोरी कर रहे थे. अलमारियां खोलने के प्रयास किए जा रहे थे. तभी घर में हुई इस हलचल से महिला की नींद खुल गई. महिला अपने बिस्तर से उठी और देखने लगी की आवाज कहां से और किसकी आ रही है. उसने चोरों को घर में देख लिया. तभी चोरों ने भी महिला को देख लिया. वो बहुत डर गई और शोर मचाने लगती इससे पहले ही चोरों ने उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. महिला की हत्या के बाद आपराधी मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस आपको बता दें कि कमलेश्वरी यादव की उम्र 60 साल बताई जा रही है. गोली चलने की आवाज से घर के और लोग भी जाग गए. परिजनों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर अस्वथा में समझ कर बुजुर्ग महिला को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. उमेश कुमार मंडल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.