केले के लिए दो बंदरों के बीच हुई लड़ाई, 1 घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

Monkey Fight Video: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो बंदर एक केले के लिए लड़ पड़े. उनकी लड़ाई की वजह से करीब 1 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

Monkey Fight Video: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो बंदर एक केले के लिए लड़ पड़े. उनकी लड़ाई की वजह से करीब 1 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
monkey fight

केले के लिए दो बंदरों के बीच हुई लड़ाई

Monkey Fight Video: हम सबने दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर को रोटी खाते तो सुना है, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि केले की लड़ाई में दो बंदरों ने ट्रेनों का परिचालन ही रोक दिया. जी हां, बिहार के समस्तीपुर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जहां दो बंदरों ने केले के लिए इस कदर झगड़ा किया कि करीब 1 घंटे तक स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद रेलवे प्रशासन ने दोबारा से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया. दरअसल, यह घटना शनिवार की है.

Advertisment

केले के लिए आपस में भिड़े दो बंदर

समस्तीपुर जंक्शन पर दो बंदरों के बीच केले को लेकर लड़ाई शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर स्टेशन पर पड़े सामान उठाकर फेंकने लगे. इस दौरान एक सामान ओवरहेड की तार पर जा गिरी और तार में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होते ही तार टूट गई.

यह भी पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव पर पत्नी को प्रेमिका संग ले गया पति, फिर हुआ 'खूनी खेल'

बंदर की लड़ाई में ट्रेनों का परिचालन ठप

इसके बाद भी बंदरों की लड़ाई जारी रही और दोनों लड़ते हुए दूसरी ओर भाग गए. शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 1 घंटे तक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. सूचना मिलते ही रेलवे विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तार की मरम्मत की गई. जिसके बाद वापस से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस वजह से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

करीब 1 घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

जिसने भी यह घटना देखा उन्होंने बताया कि पहले तो बंदरों ने एक यात्री से केला छीन लिया और उसके बाद केले के लिए आपस में ही लड़ गए. इन दिनों लगातार बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही है. वन विभाग की टीम ने कुछ बंदरों का रेस्क्यू भी किया. बावजूद इसके समस्तीपुर स्टेशन पर उनका आतंक जारी है.

Viral News Bihar News Latest Hindi news Monkey Fight Video
Advertisment