समस्तीपुर में भीषण डकैती से व्यापारियों में आक्रोश, पटना-दरभंगा मार्ग को किया जाम

समस्तीपुर में मंगलवार को 2 जगहों पर हुए भीषण डकैती की घटना से नाराज व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
samastipur news

भीषण डकैती से व्यापारियों में आक्रोश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

समस्तीपुर में मंगलवार को 2 जगहों पर हुए भीषण डकैती की घटना से नाराज व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिले में बढ़ते अपराध की वारदात को लेकर समीक्षा करने समस्तीपुर पहुंचे. एडीजी के काफिले को व्यवसायियों ने पटेल मैदान गोलंबर के पास रोक दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम के कारण दरभंगा पटना मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. इधर व्यवसायियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एडीजी के काफिले को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया. बता दें कि मंगलवार की अहले सुबह नगर थाना क्षेत्र में भोला टॉकीज के संचालक के घर 10 की संख्या में डकैतों ने घर में रह रही अकेली विधवा महिला को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए से अधिक के मूल्य के आभूषण और नगदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- हैंड हेल्ड स्कैनर से अब गाड़ियों की हो रही जांच, शराब तस्करों पर कसेगा शिकंजा

वहीं इस घटना के10 घंटे बाद ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में 10 की संख्या में हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से लगभग एक करोड़ के स्वर्ण आभूषण की लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. एक के बाद एक हो रहे अपराधिक वारदातों के बाद आम लोग लोगों के साथ व्यवसायियों का गुस्सा फूटने लगा है. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यवसायी अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों की समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह है कि समस्तीपुर पुलिस कब तक इन आरोपियों तक पहुंच पाती है और लोगों में प्रशासन को लेकर जो आक्रोश है, इससे पुलिस कैसे कम कर एक बार फिर से खुद पर भरोसा दिला पाती है.

रिपोर्टर- मन्टुन रॉय

HIGHLIGHTS

. समस्तीपुर में अपराधि बेखौफ

. पुलिस को लेकर लोगों में आक्रोश

. सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Crime News Bihar Samastipur News Fierce robbery in Samastipur Bihar News
      
Advertisment