Advertisment

जमुई में भीषण आग का तांडव, 12 से ज्यादा घर जलकर हुए खाक

जमुई जिले से बड़ी खबर आ रही है. इन दिनों राज्यभर से अगलगी की घटना लगातार सामने आ रही है. इस आग से कहीं मवेशी के जलने, कहीं मिनटों में घर का जलकर राख होने की खबरें आए दिन आ रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
JAMUI NEWS

जमुई में भीषण आग का तांडव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

जमुई जिले से बड़ी खबर आ रही है. इन दिनों राज्यभर से अगलगी की घटना लगातार सामने आ रही है. इस आग से कहीं मवेशी के जलने, कहीं मिनटों में घर का जलकर राख होने की खबरें आए दिन आ रही है. इस बीच एक बार फिर जमुई से खबर आई है, जहां गुरुवार की देर रात गिद्धौर प्रखंड के धोबघाट कुमरडीह गांव के बीच बसे ललमटिया गांव में भीषण आग लग गई. इस आग में मुसहरी में बसे 10 घर से ज्यादा घर मिनटों में जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि यह भीषण आगलगी मुसहरी होकर गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट की तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी. वहीं आग लगने के बाद मुसहरी में हाहाकार मच गया. आग की लपटे देख आसपास के गांव के ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार हो या सुशील मोदी, ट्विटर पर अब सब बराबर

12 से ज्यादा घर जलकर राख

वहीं, सूचना पर दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करने लगे. हालांकि दमकल विभाग की ओर से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग की चपेट में आकर 10 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए. वहीं, इस भीषण आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. शख्स की पहचान 31 वर्षीय काजू यादव के रूप में हुई है. इसके अलावे इस भीषण अगलगी में लगभग 24 मवेशी जिसमें गाय, भैंस व बकरी शामिल है, उनकी जलकर मौत हो गई.

पीड़ितों को दी जाएगी सहायता राशि

इधर इस अगलगी की घटना में ललमटिया गांव निवासी लखन यादव, मुन्नी यादव, रंजीत यादव, गनौरी यादव, सुरेश यादव, रोहित यादव, काजू यादव, अशोक यादव व योगेंद्र ठाकुर के घर जलकर खाक हो गया. वहीं, आगलगी से लाखों की संपत्ति व अनाज का नुकसान बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर गिद्धौर अंचलाधिकारी रिता कुमारी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने अगलगी से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि पहुंचाने का आश्वासन दिया.

HIGHLIGHTS

  • जमुई में भीषण आग का तांडव
  • 12 से ज्यादा घर जलकर हुए खाक
  • शॉर्ट सर्किट होने से भड़की आग
  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Source : News State Bihar Jharkhand

Fierce fire in Jamui hindi news update bihar local news jamui news bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment