Advertisment

सीएम नीतीश कुमार हो या सुशील मोदी, ट्विटर पर अब सब बराबर

ई बड़े लोगों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. जिनमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार भी शामिल है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव और तेजस्वी यादव के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
twit

ट्विटर में बड़ा बदलाव( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया है. जिससे अब ट्विटर पर सभी बराबर होंगे, कोई बड़ा कोई छोटा नहीं होगा. जिसका असर बिहार के कई दिग्गज नेताओं पर भी पड़ा है. एलॉन मस्क ने पहले ही इसको लेकर ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने भी पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उनके अकाउंट से 20 अप्रैल के बाद से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और अब सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है.  

कई बड़े लोगों के अकाउंट से हटा ब्लू टिक 

इसके साथ ही देश के कई बड़े लोगों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. जिनमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार भी शामिल है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और UPकी पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक को हटा दिया गया है. बात करें अगर बिहार की तो सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. 

यह भी पढ़ें : भोपाल गैस कांड जैसी बिहार में भी हुई घटना, पांच हजार से अधिक लोग हुए प्रभावित

12 अप्रैल को ही एलन मस्क ने किया था ऐलान 

आपको बता दें कि 12 अप्रैल को ही एलन मस्क ने ये ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से उन सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा. जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. अगर किसी को भी अब ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए उन्हें मंथली चार्ज देना होगा. जिसके बाद से आज सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • कई दिग्गज नेताओं के अकाउंट से हटा ब्लू टिक 
  • एलॉन मस्क ने पहले ही कर दिया था ऐलान 
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक 

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Elon Musk Lalu Yadav sushil modi Twitter account Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment