/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/aaglgi-16.jpg)
भीषण अगलगी( Photo Credit : फाइल फोटो )
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें 15 घर जलकर राख हो गए. वहीं, एक 6 महीने की मासूम बच्ची की झुलसने से मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे निकली चिंगारी से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसने अगल अगल के सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें : Kaimur News: मुगलसराय के बाद अब बिहार के इस स्टेशन का बदला जाएगा नाम, जानिए क्या होगा नया नाम
बच्ची की झुलसने से हुई मौत
घटना डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, घर में सो रही एक 6 महीने की बच्ची की आग में झुलसने से मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
HIGHLIGHTS
- शॉर्ट सर्किट से लग गई भीषण आग
- 15 घर जलकर हो गए राख
- 6 महीने की मासूम बच्ची की झुलसने से मौत
Source : News State Bihar Jharkhand