/newsnation/media/media_files/UCUuvN2iY9AfA4JxpYWp.jpg)
बिहार के खगड़िया से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम पर पहले लड़के-लड़की को प्यार हुआ और फिर जब प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को साथ में पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई. गांव वालों और लड़की के परिजनों के दवाब में आकर युवक ने शादी तो कर ली, लेकिन उसके बाद लड़की को बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद पहले तो नई नवेली दुल्हन के कुछ घंटे तक अपने दूल्हे का इंतजार किया, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो फिर लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिवारवालों को दी. इसके बाद परिजन लड़की के पास पहुंचे और उसे ले जाकर ससुराल छोड़ दिया. ससुराल पहुंचकर लड़के के घर पर भी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. वहीं, दूल्हा अब तक अपने घर भी नहीं पहुंचा, दुल्हन घर की चौखट पर बैठकर दूल्हे का इंतजार करती रही.
इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो मिलने पहुंच गया युवक
बता दें कि यह घटना बिहार के खगड़िया की है. जहां युवक दो दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंचा था. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. लड़के-लड़की अकसर घरवालों से छिप-छिपाकर मिला करते थे. इस बीच एक दिन प्रेमी युगल को परिवारवालों ने एक साथ पकड़ लिया और फिर ग्रामीणों को भी वहां इकट्ठा कर लिया.
लड़की के परिजनों ने जबरन करा दी शादी
गांव वालों और परिजनों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी और लड़की को प्रेमी के साथ घर से रवाना कर दिया. जिसे अपना सबकुछ मानकर अपने घर से दुल्हन बन लड़की की विदाई हुई, प्रेमी उसे बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया.
दुल्हन को बीच रास्ते छोड़ फरार हो गया युवक
घटना के बाद जब लड़की ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी कि उसे रास्ते में छोड़कर युवक फरार हो गया है तो उसके घरवालों ने उसे लड़के के कज्जवलन गांव स्थित घर पर पहुंचा दिया. बिना बेटे के बहू को देखकर घरवाले भी हैरान रह गए और बहू को अपनाने से इनकार कर दिया. पहले तो इसे लेकर भी खूब हंगामा हुआ, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया. वहीं, लड़की लड़के के घर के बाहर लाल जोड़े में बैठकर उसका इंतजार कर रही है.