कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने के लिए मिठाई के डिब्बे में रखे थे बारूद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

kalindi express: कानुपर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है. मामले के खुलासे के लिए पांच टीम गठित की गई है.

kalindi express: कानुपर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है. मामले के खुलासे के लिए पांच टीम गठित की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
KALINDI EXPRESS blast

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश

kalindi express: बीती रात उत्तर प्रदेश के कानुपर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने साजिश रची गई थी. हालांकि साजिशकर्ता इसमें कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन इस घटना ने हड़कंप मचाकर रख दिया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन कानपुर स्टेशन से निकली तो थोड़ी दूरी में ही रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, बारूद और पेट्रोल से भरी बोतलें रखी हुई थी. जैसे ही लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखी सिलेंडर पर पड़ा, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई.

Advertisment

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की रची गई थी साजिश

हालांकि लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना गार्ड और अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और गैस सिलेंडर, बारूद, पेट्रोल की बोतलें जब्त कर इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. इसके साथ ही सभी जांच में जुट गए. वहीं, घटना की साजिश के पीछे किसका हाथ था, इसकी जांच के लिए पुलिस और एटीएस की टीम जुटी हुई है. मामले के खुलासे के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार

अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही जो मिठाई के डिब्बे में बारूद और पेट्रोल बरामद हुए हैं, उसके पास माचिस भी रखी हुई थी. जब चीजों की जांच कई पहलुओं से जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे जमात या बाहर से आए लोगों का हाथ तो नहीं है. इसकी जांच के लिए भी एडीएसपी एलआईयू ने एक टीम का को लगाया है. 

रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, बारूद और पेट्रोल की बोतलें

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर के करीब रात 8.30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के पास यह घटना घटी. लोको पायलट ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक पर कुछ संदिग्ध चीज रखी हुई है. जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक मार दी. इमरजेंसी ब्रेक की वजह से ट्रैन रेलवे ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गई और इसमें तेज आवाज हुई. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और गार्ड समेत सभी को इसकी जानकारी दी.

बीजेपी सांसद ने दी प्रतिक्रिया

घटना पर कानपुर देहात के बीजेपी सांसद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि लगातार अराजक तत्वों के द्वारा भारतीय रेलवे को निशाना बनाया जा रहा है. ट्रेन यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को गंभीरता से लेनी चाहिए. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, ऐसे देश विरोध व अराजक तत्वों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त एक्शन लेगी.

UP News Uttar Pradesh kalindi express bomb blast planning
      
Advertisment