Advertisment

किताब के नाम पर जबरन वसूली जा रही है फीस, बच्चों ने किया धरना प्रदर्शन

बिहार के कटिहार से खबर सामने आ रही है, जहां बच्चों से किताब के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. मामला आबादपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धरमपुर का है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katihar news

किताब के नाम पर जबरन वसूली जा रही है फीस( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के कटिहार से खबर सामने आ रही है, जहां बच्चों से किताब के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. मामला आबादपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय धरमपुर का है. कई विद्यालयों में राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के द्वारा वितरित की जाने वाली किताबों के एवज में बच्चों से मोटी रकम वसूल की जा रही है. जिसके चलते बच्चों में बड़ी नाराजगी है. ताजा मामला में प्रखंड के धर्मपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धर्मपुर में स्थिति चिंताजनक है. गुरुवार को विद्यालय के बच्चों से जब प्रधानाध्यापिका व अन्य शिक्षकों के द्वारा किताबों के बदले रुपयों की मांग की गई, तो बच्चे आक्रोशित हो गए.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में धांय-धांय, दो कैदियों को बदमाशों ने मारी गोली

किताब के नाम पर जबरन वसूली

बड़ी तादात में बच्चे विद्यालय का बहिष्कार कर विद्यालय से निकल कर लगभग दो किमी पैदल चलकर आबादपुर थाना पहुंच गए. थाना परिसर में पहुंच कर प्रधानाध्यापिका जीनत आरा और अन्य वसूली करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध घंटों धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष से शिकायत करते हुए कहा कि उनसे किताबों के बदले रुपयों की मांग की जा रही है. बच्चों ने थानाध्यक्ष से कहा कि विद्यालय में आए दिन मेन्यू फिक्स होने के बाद भी निम्न दर्जे का भोजन खाने को विवश किया जा रहा है.

शिक्षक पर अवैध वसूली का आरोप

बच्चों ने थानाध्यक्ष से मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की मांग की. इस दौरान हुई तेज बारिश में बच्चे देर तक भींगते रहे और अपने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और वसूली करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके पश्चात थानाध्यक्ष इजहार आलम के समझाने के बाद बच्चे शांत हुए. मौके पर थानाध्यक्ष ने बच्चों से उनकी समस्या को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया. तब जाकर बच्चे धीरे-धीरे अपने अपने घर लौटे.

बच्चों ने किया धरना प्रदर्शन

इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को अचानक मध्य विद्यालय धर्मपुर के सैकड़ों बच्चे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में आ गए. मौके पर बच्चों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जीनत आरा व अन्य शिक्षकों के विरुद्ध विद्यालय में वितरित किए जाने वाले किताबों के एवज में मोटी रकम मांगने की शिकायत की.

HIGHLIGHTS

  • किताब के नाम पर जबरन वसूली
  • शिक्षक पर अवैध वसूली का आरोप
  • बच्चों ने किया धरना प्रदर्शन

Source : News State Bihar Jharkhand

Katihar News Katihar crime News children protest bihar education bihar latest news Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment