समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में धांय-धांय, दो कैदियों को बदमाशों ने मारी गोली

आलम ये हो गए हैं कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस कस्टडी में वो भी भरी कोर्ट कचहरी में कैदी को गोली मार दे रहे हैं. अवैध शराब के केस में बंद विचाराधी एक कैदी को बदमाशों ने कोर्ट  परिसर में ही दो कैदियों पर पुलिस कस्टडी में गोली चलाई.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
ghayal

दोनों घायल कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

समस्तीपुर जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंदी पर हैं. अब आलम ये हो गए हैं कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस कस्टडी में वो भी भरी कोर्ट कचहरी में कैदी को गोली मार दे रहे हैं. अवैध शराब के केस में बंद विचाराधीन एक कैदी व उसके साथी को बदमाशों ने कोर्ट  परिसर में ही गोली मार दी. एक कैदी को गोली उसकी जांघ में और दूसरे कैदी को गोली उसके हाथ में लगी है. बदामाशों की गोली का शिकार हुए कैदी की पहचान प्रभात चौधरी व उसके साथी के रूप में हुई हैं.

Advertisment

गोलीबारी की ये घटना समस्तीपुर कोर्ट कैम्पस की. मामले की जानकारी मिलते हुई मौके पर खुद एसपी पहुंच गए और जांच के लिए निर्देश दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ घायल कैदी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कैदी प्रभात ने आरोप गाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. जिले में फिर एक बार दिखाव अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है जहां दिनदहाड़े कोर्ट में पेशी के लिए शराब मामले  दो कैदी को ले जाने के दौरान बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें-फोटो खींचने पर जिले के SP आपको करेंगे सम्मानित, जानिए-क्या है बिहार पुलिस का प्लान?

जख्मी हालत में दोनों कैदी को समस्तीपुर सदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह इलाज रात है बताया जाता है कि शराब मामले में बैंड प्रभात चौधरी और उसके साथी जिसकी कोर्ट में आज पेशी हो रही थी तभी उसपर अपराधी फायरिंग कर देता हैं. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना से हम लोग अब दहशत में है तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच अपराधी बैकअप होकर कोर्ट में पेशी के दौरान बंदी को गोली मार कर फरार हो जाता है हालांकि बताया जाता है कि प्रभात चौधरी पूर्व में हत्या और रंगदारी के मामले भी दर्ज हैं.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर जिले में बेखौफ हैं बदमाश
  • पेशी पर लाए गए दो कैदियों को मारी गोली
  • कोर्ट परिसर में ही दोनों कैदियों को मारी गोली
  • दल-बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur Crime News Firing in Samastipur Court Samastipur police
      
Advertisment