रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत करूप गांव में 55 वर्षीय अशोक सिंह की अचानक मौत हो गई. वहीं, मृतक अशोक सिंह के पुत्र अंशुल कुमार की दर्दनाक मौत पिछले 12 दिसंबर को ट्रैक्टर से कुचलने से हुई थी. मृतक 19 वर्षीय अंशुल कुमार के साथ ही उसी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक राज की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. बेटे की इस तरह से सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पिता अशोक कुमार सिंह की हालत बहुत खराब थी. एक पिता ने पहले अपने जवान बेटे को मखाग्नि दी और वह जैसे ही घर पहुंचे उनकी भी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान पिता अशोक कुमार सिंह की भी मौत हो गई.
दरअसल, जवान बेटे की मौत को अशोक कुमार सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाए. पिता अशोक कुमार सिंह की मौत के बाद उनके छोटे पुत्र आशीष कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. महज 24 घंटे के भीतर पिता और पुत्र की हुई इस दर्दनाक मौत के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जिसे भी इस घटना के बारे में पता चला, उसकी आंखें नम है.
बता दें कि पिछले सोमवार की सुबह 19 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार और उसके गांव के ही लड़के प्रकाश राज को तेज रफ्तार अनियंत्रित धान से लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया था. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, तीसरा 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा था कि मृतक अंशुल कुमार और प्रकाश राज परीक्षा देने के लिए वाराणसी जा रहे थे. जिसके लिए वह सासाराम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए स्कूटी पर सवार होकर तीनों साथ जा रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में अंशुल और प्रकाश राज की मौत हो गई, जबकि धर्मजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. बहरहाल, 24 घंटे में पिता-पुत्र की मौत के बाद मृतक अशोक कुमार सिंह के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार के सभी सदस्य सदमें में हैं.
रिपोर्टर- मिथिलेश कुमार
HIGHLIGHTS
- बेटे की मौत से सदमे में डूबे पिता
- 24 घंटे के अंदर पिता-पुत्र की मौत
- गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
Source : News State Bihar Jharkhand