Crime News: पिता ने ही लूटी थी बेटी की आबरू, आज दो साल बाद मिला न्याय

जब पिता ही हैवान बन जाए तो बेटी कहा जाएगी. पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. इस बात की भनक मां को तब हुई जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई. इस मामले में अब दो साल बाद बेटी को न्याय मिला है. आरोपी पिता को आजीवन कारावास के साथ जुर्माना लगाया है

author-image
Rashmi Rani
New Update
nabalig

नाबालिग लड़की( Photo Credit : फाइल फोटो )

पिता हर बेटी का हीरो होता है. कहते बेटियां अपने पिता की लाडली होती है, लेकिन मधुबनी में एक व्यक्ति ने इस रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया. जिस पिता की जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी बेटी को सबकी बुरी नजर से बाजए, लेकिन जब पिता ही हैवान बन जाए तो बेटी कहा जाएगी. पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. इस बात की भनक मां को तब हुई जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई. इस मामले में अब दो साल बाद बेटी को न्याय मिला है. आरोपी पिता को आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. 

Advertisment

पिता को आज हुई सजा 

घटना मधुबनी जिला के खुटौना थाना क्षेत्र की है. 26 जुलाई 2021 को पिता के द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पत्नी ने अपनी ही पति के खिलाफ खुटौना थाना में बेटी के साथ किए गए इस घिनोने कार्य को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसकी सुनवाई आज मधुबनी पोस्को कोर्ट में हुई. जहां एडीजे 7 दिवेश कुमार के द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: मोतिहारी में महिला को दी तालिबानी सजा, दो बच्चों की मां के साथ बर्बरता की हदें पार

नाबालिग लड़की हो गई थी गर्भवती

इस मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि जब मुझे अपनी लड़की पर शक हुआ तो मैंने जब पूछा तो उसने अपने पिता के बारे में सब कुछ  बता दिया. उसने बताया कि पिता मुझे डरा धमका कर पिछले 6 महीने से मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि इसी दौरान नाबालिग लड़की गर्भवती भी हो गई.

7 लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश

मां अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार को लेकर सबसे पहले पंचायत के पास गई थी, जहां से उसे थाने जाने को कहा गए था. जिसके बाद महिला के द्वारा थाना में इस संबंध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई और आज दो साल बाद इस मामले में आरोपी पिता को सजा सुनाई गई है. पिता को आजीवन कारावास की सजा के साथ पीड़ित नाबालिग लड़की को सरकार के द्वारा 7 लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया है.

रिपोर्ट - प्रशांत झा 

HIGHLIGHTS

  • पिता अपनी ही बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म 
  • आरोपी को आजीवन कारावास की हुई सजा 
  • नाबालिग लड़की हो गई थी गर्भवती
  • 7 लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश

Source : News State Bihar Jharkhand

Rape Cases In Madhubani Madhubani Police Rape Cases in Bihar Madhubani Crime News Madhubani News
      
Advertisment