/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/motihari-news-28.jpg)
ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका का कराया मुंडन.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
मोतिहारी में ग्रामीणों ने महिला को तालिबानी सजा दी है. दो बच्चों की मां के साथ बर्बरता की सारी हदें पार की गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला को सजा दी गई है. ग्रामीणों ने महिला और प्रेमी की जमकर पिटाई की. इस दौरान महिला का पति भी ग्रामीणों के साथ मिल गया और सबने मिलकर दोनों की जबरदस्त पिटाई की. इतने से भी मन नहीं भरा तो ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका का मुंडन कराया. बिजली के खम्बे में बांध कर दोनों के बाल काटे गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर दी महिला को सजा
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर प्रेमी पहुंचा था. इस दौरान महिला के पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. फिर गुस्साए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की. फिर प्रेमी को प्रेमिका से और प्रेमिका को प्रेमी से पिटवाया. मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सकरार गांव का है. दोनों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का 6 महीने से अफेयर चल रहा था. इससे पहले भी दोनों छुप छुप कर मिलते थे.
यह भी पढ़ें- NDA Vs INDIA: विपक्षी दलों ने नहीं खोले पीएम पद के नाम के पत्ते, बीजेपी बोली-घोषणा के साथ ही बिखर जाएगा कुनबा
ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका का कराया मुंडन
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला और उसके प्रेमी को बिजली के खंभे में बांधकर ग्रामीण पीट रहे हैं. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका का सिर मुंडवाया. इस बीच महिला के दोनों बच्चे अपनी मां की पिटाई होते देख चीख-चीख कर रोने लगे पर क्रूर समाज को इस बात की चिंता न हुई और कानून को ठेंगा दिखा सजा दे रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एसपी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है.
HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों ने महिला को दी तालिबानी सजा
- दो बच्चों की मां के साथ बर्बरता की हदें पार
- प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर दी महिला को सजा
- ग्रामीणों ने की महिला और प्रेमी की जमकर पिटाई
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us