वैशाली के बिदुपुर में एक कलयुगी पिता ने डेढ़ महीने की बच्ची को मार डाला. बच्ची की मां का आरोप है कि शराबी पति बेटी होने से नाराज था. पटना से घर आने के बाद पति ने पत्नी और मासूम बच्ची को जमकर पीटा. जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. कलयुगी पिता के करतूत की खबर पुलिस तक भी पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ये सोचने को सोचने को मजबूर हो गए हैं कि एक बाप इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि वो अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाले. वारदात के दौरान बच्ची की मां ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की. वो अपनी बच्ची की जान की भीख मांगती रही, लेकिन बेरहम पिता का दिल नहीं पसीजा. वो अपनी नन्ही सी जान को पटक-पटक कर मारता रहा और फिर आखिर में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया. मां ने जब अपनी बेटी को संभाला तब तक वो उसकी मौत हो चुकी थी. मां की चीखें सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि शराबी पिता पुत्री होने से घर से नाराज चल रहा था. अल सुबह आरोपी पिता पटना से अपने गांव पहुंचा था, जहां उसने पहले पत्नी और पुत्र की पिटाई की और फिर पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया. पिता देव लाल महतो पटना में रहकर निजी काम करता था. उसकी पत्नी काजल कुमारी ने करीब डेढ़ माह पहले देवयानी कुमारी को जन्म दिया था, लेकिन देव लाल महतो को पुत्र की इच्छा थी पुत्री होने से वह काफी नाराज चल रहा था.