पटना जंक्शन पर बम होने की झूठी अफवाह से मचा हड़कंप

पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. किसी ने आरपीएफ को फोन पर बम होने की सूचना दी थी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
patna junction

फर्जी निकल बम होने की कॉल( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. किसी ने आरपीएफ को फोन पर बम होने की सूचना दी थी. पूरे पटना जंक्शन की तलाशी ली गई लेकिन देर तक तलाशी के बाद भी बम नहीं मिला. मामले में पुलिस द्वारा एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और उसके साथ पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक शख्स ने आरपीएफ को फोन पर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी. बम की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये. आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर पटना जंक्शन का कोना-कोना छान मारा और सघन तलाशी ली गई लेकिन देर तक तलाशी अभियान के दौरान बम नहीं मिला.

Advertisment

इसी भी पढ़ें-विजय सिन्हा का तंज-'आईये हमारे बिहार में…ठोक दिया जायेगा गोली कपार में'

तलाशी के दौरान पटना जंक्शन पर आने और जाने वाले सभी यात्रियों की और उनकी तलाशी ली गई. मौके पर डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के सामानों की भी भी जांच की गई. पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया और उससे अभी भी पूछताछ जारी है. 

इसे भी पढ़ें-रूबिका कांड पर 'सियासी' संग्राम, पहाड़िया जनजाति को ये कैसा संरक्षण ?

पुलिस द्वारा बम मिलने की बात से इन्कार किया है और कॉल को भर्जी कॉल बताया है. जांच अब भी जारी है और स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की भी जांच की जा रही है. पटना जंक्शन की तरफ महावीर मंदिर के आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. वहीं, करबिगहिया स्टेशन की ओर भी पुलिस टीम जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-NCRB को शराब से मरनेवालों के झूठे आंकड़े भेजती है नीतीश सरकार: सुशील मोदी

इसे भी पढ़ें-विजय सिन्हा का तंज-'आईये हमारे बिहार में…ठोक दिया जायेगा गोली कपार में'

HIGHLIGHTS

  • अज्ञात शख्स द्वारा कॉल कर दी गई थी बम होने की सूचना
  • जांच में फर्जी मिली फोन कॉल, एक शख्स हिरासत में

Source : Shailendra Kumar Shukla

Patna News Patna Junction Bihar Hindi News Bom on Patna Junction Bihar News
      
Advertisment