विजय सिन्हा का तंज-'आईये हमारे बिहार में…ठोक दिया जायेगा गोली कपार में'

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार की महागठबंधन सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Nitish kumar and vijay sinha

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार की महागठबंधन सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर महागठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, कहाँ भटक रहे हैं नीतीश बाबू किसके इंतजार में..जब अनगिनत लोग मारे जायेंगे बिहार में? वैसे भी क्या फर्क पड़ता है इस सरकार में.. क्योंकि यहाँ सीधे कट्टा चलता है कपार में. जनता जी रही है लाचार में…सरकार चल रही है अख़बार में महाठगबंधन  की सरकार में…..आईये हमारे बिहार में…ठोक दिया जायेगा गोली कपार में.

Advertisment

नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा दावा

बिहार विधानसभा का चौथा दिन भी शराब कांड की भेंट चढ़ गया. शीतकालीन सत्र के आज आखिरी दिन भी छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. इस हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनके संबंधी के ऊपर लगाए गए आरोप का मामला भी सदन में उठाया. यही नहीं उन्होंने लखीसराय में शराब के मामले में गिरफ्तार हुए माफिया के पोस्टर को सदन में दिखाते हुए उसे जेडीयू का नेता बताया है. 

इसे भी पढ़ें-NCRB को शराब से मरनेवालों के झूठे आंकड़े भेजती है नीतीश सरकार: सुशील मोदी

छपरा शराब कांड को लेकर उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से छपरा में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस मामले में बिहार सरकार न्यायिक जांच कराने से भाग रही है. बिहार सरकार मुआवजा देने से भी भाग रही है. उन्होंने कहा कि 2016 में गोपालगंज में जहरीली शराब से मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवजा दिया गया था. फिर अब क्या हो गया? अब क्यों सरकार मुआवजा देने से भी भाग रही है? बिहार सरकार शराब माफियाओं को बचाने का काम कर रही है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. 

विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में उनके संबंधी के खिलाफ सरकार को जांच का निर्देश दिया गया है. विधानसभा में उस आदेश की प्रति को सदन के पटल पर रखा जाए. उन्होंने F.I.R को झूठा बताते हुए कहा कि मामले में जो केस दर्ज किया गया है. उसमें दूर-दूर तक उनके संबंधी का नाम नहीं है. पुलिस ने जिस व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा है वह तो जेडीयू का पोस्टर लगाकर घूमता है. गलत आरोप लगाने वाले लोगों को माफी मांगनी चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
  • ...ठोक दिया जायेगा गोली कपार में

Source : Shailendra Kumar Shukla

Vijay Kumar Sinha Vijay sinha Bihar Hindi News Mahagathbandhan Sarkar Bihar political news CM Nitish Kumar Nitish Kumar bihar-latest-news-in-hindi Bihar News
      
Advertisment