शेखपुरा जिले के मटोखर स्थित बाल सुधार गृह में एक किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार किशोर के परिजनों द्वारा रंगदारी की रकन नहीं देने के चलते ये मारपीट की गई है. मारपीट में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल किशोर की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
रंगदारी नहीं देने पर मारपीट
घायल किशोर के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का कुछ दिन पहले ही मुंगेर जेल से यहां शिफ्ट हुआ था. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 4-5 लड़कों ने उनके किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट की है. उन्होंने बताया कि उनके पास बाल सुधार गृह से मोबाइल के जरिए फोन आया था. फोन पर उनसे रंगदारी के तौर पर 10 हजार रुपये मांगे गए थे और रुपये नहीं देने पर किशोर के साथ मारपीट की धमकी दी गई थी. परिजनों के द्वारा उन लड़कों को रुपये नहीं देने पर उनके पुत्र को लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं इलाज के लिए ले जाने के दौरान भी घायल के परिजनों को धमकी दी गई कि अगर मारपीट की जानकारी किसी को दी तो अंदर आने पर फिर से पीटा जाएगा.
पुलिस को दी गई मामले की सूचना
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए बाल सुधार गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है, जिसमें शिवम नाम के लड़के द्वारा रंगदारी मांगी गई है. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय जिलाधिकारी को सूचना दे दी गई है और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- शेखपुरा के बाल सुधार गृह में किशोर के साथ मारपीट
- मारपीट के बाद किशोर गंभीर रूप से घायल
- पुलिस को दी गई मामले की जानकारी
Source : News State Bihar Jharkhand