/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/hajipur-crime-67.jpg)
गोली मारकर की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के पास शनिवार की सुबह-सुबह किराना दुकान खोल कर मॉर्निंग वॉक कर रहे बिजली विभाग के कर्मी की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी ग्राहक बन दुकान में घुस गए थे. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से सिगरेट मांगा और दुकानदार को इसी बीच गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक बिजली विभाग के कर्मी दीघी सब डिविजनल बिजली ऑफिस में कार्यरत था. मृतक सदर थाना क्षेत्र के मीनापुर राई गांव निवासी बताया जा रहा है. उसकी पहचान स्व महेश तिवारी के पुत्र अजय कुमार तिवारी के रूप में की गई है. मृतक का केदार चौक पर किराने की दुकान थी.
यह भी पढ़ें- सिक्किम सड़क हादसे में बिहार के दो जवान शहीद, रक्षा मंत्री ने जताया दुख
अजय तिवारी दुकान खोलने के बाद दुकान के पास मॉर्निंग वॉक कर रहा था. तभी पहले से घात लगाकर बैठे 2 अपराधी आए और उन्होंने सिगरेट मांगा. अजय तिवारी जैसे ही सिगरेट देने के लिए दुकान में गये, उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई. मृतक अजय तिवारी को पांच गोली मारी गई, जिसमें से चार गोली उनके सीने में लगी और एक गोली सर में लगा. जिसके कारण अजय तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, जैसे ही घटना की जानकारी सदर थाने के पुलिस अधिकारी को मिली, उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक अजय कुमार तिवारी के परिजनों ने बताया कि केदार चौक के पास से ही दुकान पर बैठे उसके पिता महेश तिवारी की पिछले 4 साल पहले गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
HIGHLIGHTS
- दुकानदार की गोली मारकर हत्या
- दो अपराधी ग्राहक बन दुकान में घुसे
- सिगरेट लेने के लिए आए थे दुकान
Source : News State Bihar Jharkhand