Electricity Price Hike: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं बड़ा झटका, दरों में हुई इतनी बढ़ोतरी

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार सरकार ने बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Electricity consumers in Bihar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. बिहार सरकार ने बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. आज बिहार के विद्युत विनियामक आयोग ने नए बिजली शुल्क की घोषणा की है. नए बिजली शुल्क के अनुसार अब अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली यूज करता है तो उस उपभोक्ता को 150 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. इसके अलावा इसमें फिक्सड चार्ज भी जुड़ेगा. नई दरें 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी.

Advertisment

ये होगी नई बिजली दर

आपको बता दें कि अभी तक बिहार में बिजली की दर 6.95 रुपये प्रति यूनिट थी जो अब बढ़कर 8.62 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. इसके अलावा सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली का दर तय होगी. अभी सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी 1.83 रुपए प्रति यूनिट है.

यह भी पढ़ें : 2024 चुनाव से पहले बिहार में BJP ने बड़ा दाव, Samrat Chaudhary बने नए प्रदेश अध्यक्ष

बिजली कंपनियों ने दिया था प्रस्ताव

आपको बता दें कि बिजली कंपनियों ने बिजली शुल्क को 40% तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बोर्ड की बैठक में 24.10 % बढ़ाने पर सहमति बनी. इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है. अब उपभोक्ताओं को फिक्स्ड चार्ज भी पहले के मुकाबले दोगुना देना होगा. आयोग ने पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1176.62 करोड़ अनुमानित सकल राजस्व की मंजूरी दी है, जबकि मांग 1516.73 करोड़ की थी.

लंबे समय से थी आशंका 

बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगने वाला है, वो झटका आज लग गया है. आज आयोग की नई दरों की घोषणा कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • बिहारवासियों पर पड़ेगी महंगाई की मार 
  • 1.67 रुपए प्रति यूनिट बढ़ी बिजली की दर
  • अब 8.36 रुपए की दर से मिलेगी बिजली  
  • 100 यूनिट बिजली पर 147 रुपए का बिल बढ़ेगा

Source : News State Bihar Jharkhand

News Electricity Price in Bihar Electricity Price in Bihar Electricity Price Hike Bihar Electricity Price Hike Bihar News
      
Advertisment