पीतल की मूर्तियों को सोने की बताकर बेचते थे, 8 नटवरलाल गिरफ्तार

ठग पीतल की मूर्तियों को सोने की बताकर लोगों को बेचते थे.

ठग पीतल की मूर्तियों को सोने की बताकर लोगों को बेचते थे.

author-image
Jatin Madan
New Update
arrest

पुलिस की गिरफ्त में गिरोह( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मधुबनी में वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने 8 ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ठग पीतल की मूर्तियों को सोने की बताकर लोगों को बेचते थे. तलाशी के क्रम में ठगों के वाहन से राधा कृष्ण की मूर्ति समेत कई पीतल की मूर्तियां बरामद हुई. पूछताछ के दौरान ही ठगी गिरोह का खुलासा हुआ. ठगों ने बताया कि भोलेभाले लोगों को सोना कहकर पीतल के वस्तु बेच चूना लगते थे.

Advertisment

मामला मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी मिल रही है कि पुलिस पिपराघाट इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय एक स्कॉर्पियो बीआर 11 वाई 3288 बाबूबरही से पिपराघाट की ओर जा रही थी जिसमे आठ लोग बैठे थे. शक होने पर पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो ठगी गिरोह का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूल बना शराब कारोबार का अड्डा,  मयखाना चलवाती थी हेडमास्टर

ये चीजें हुई बरामद

ठगों के पास से राधा कृष्ण की दो मूर्ति , दो दीप व एक नाव बरामद हुई हैं. एक मूर्ति के अलावा सभी प्राप्त मूर्ति व धातु पर काले रंग से पेंट किया हुआ है. बरामद मूर्ति का कुल वजन 10 किलो 700 सौ ग्राम है. छोटा सा तराजू, कैंची, हथौड़ी व छेनी भी ठगों के पास से बरामद किया गया .

HIGHLIGHTS

. पीतल की मूर्तियों को सोने की बताते थे ठग

. 10 किलो 700 ग्राम पीतल की वस्तुएं बरामद

. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गिरोह

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. बाबूबरही थाना के गरही गांव के रामदेव कामत के पुत्र बबलू कुमार कामत
  2. अंधराठाढ़ी थाना के अंधरा गांव के भुटकी कामत के पुत्र गौरीशंकर कामत
  3. नन्देश्वर कामत के पुत्र देवेंद्र मुखिया उर्फ देवू
  4. लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव के बुधन मंडल के पुत्र रामभजन मंडल
  5. कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के छगहा गांव के रफीकुल रहमान के पुत्र मो0 वलील
  6. बैरिया गांव के दिनेश साह के पुत्र बबलू साह
  7. कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव के राजू प्रसाद चौहान के पुत्र टीपू कुमार
  8. मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव के मनोज साह के पुत्र सोनू कुमार साह

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Motihari News Motihari Police Cheater Arrest
      
Advertisment