Land for Job Scam: ईडी की कार्रवाई हुई तेज, तेजस्वी के बाद अब चंदा यादव से चल रही पूछताछ

अब लालू यादव की बेटी चंदा यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में चंदा यादव पहुंच चुकी है. जहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी ही. बता दें कि चंदा यादव के नाम पर भी कई जमीने हैं. इसलिए ईडी ने अब उनपर भी शिकंजा कसा है.

अब लालू यादव की बेटी चंदा यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में चंदा यादव पहुंच चुकी है. जहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी ही. बता दें कि चंदा यादव के नाम पर भी कई जमीने हैं. इसलिए ईडी ने अब उनपर भी शिकंजा कसा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
chanda

Lalu Yadav & Chanda Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जिस कारण एक के बाद एक लालू परिवार से पूछताछ चल रही है. जहां तेजस्वी यादव से हाल में ही घंटों पूछताछ हुई, मीसा भारती से भी कुछ दिनों पहले ही पूछताछ की गई है और अब लालू यादव की बेटी चंदा यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में चंदा यादव पहुंच चुकी है. जहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी ही. बता दें कि चंदा यादव के नाम पर भी कई जमीने हैं. इसलिए ईडी ने अब उनपर भी शिकंजा कसा है. 

बुधवार को रागिनी यादव से हुई थी पूछताछ

Advertisment

ED ने पूछताछ के लिए लालू यादव की बेटी चंदा यादव को बुलाया था. जिसके बाद आज उनसे पूछताछ चल रही है. बता दें कि बुधवार को ही लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से ED ने घंटों तक पूछताछ की थी. वहीं, 11 अप्रैल को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ हुई थी. रात करीब 9 बज तक उनसे पूछताछ चली थी.  ED की दफतर से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि ये सबकुछ 2024 तक अभी चलता ही रहेगा.

यह भी पढ़ें : दरभंगा और नेपाल जाना अब होगा आसान, 35 करोड़ की लागत से बनेगा 200 मीटर लंबा पुल

घंटों ED ने की पूछताछ 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में तेजस्वी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल पूछताछ की थी. रात करीब 9 बजे तक उनसे ED ने पूछताछ की है और अब उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया. जो की धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि कल रात करीब 9 बजे के बाद तेजस्वी ईडी दफ्तर के बाहर निकले और उसके बाद सीधे अपने पिता लालू यादव के पास चले गए. 

HIGHLIGHTS

  •  लालू यादव की बेटी चंदा यादव से ईडी कर रही है पूछताछ 
  • चंदा यादव के नाम पर भी हैं कई जमीने 
  • 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव से भी हुई थी पूछताछ 

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Lalu Yadav Land For Job scam ed Ragni yadav
Advertisment