Bihar: नाबालिग बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता बना हैवान, पीट-पीटकर ली जान, फिर 50 दिन बाद ऐसे खुला राज

East Champaran: बिहार के पूर्वी चंपारण से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पिता को अपनी नाबालिग बेटी की लव स्टोरी रास नहीं तो उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया कि पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

East Champaran: बिहार के पूर्वी चंपारण से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पिता को अपनी नाबालिग बेटी की लव स्टोरी रास नहीं तो उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया कि पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
motihari arrested

representational image Photograph: (social)

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या का कारण महज यह था कि बेटी का एक युवक से प्रेम संबंध था. यह सनसनीखेज मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नायक टोला गांव का है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

घटना 4 मई की सुबह की बताई जा रही है. आरोपी पिता मनोज सिंह ने अपनी 16 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी की हत्या कर शव को पुलवा घाट के पास मक्के के खेत में गुप्त रूप से दफना दिया. हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी पिता बिल्कुल सामान्य जीवन जीता रहा. बेटी की गुमशुदगी की किसी को भनक तक नहीं लगी.

इलाके में फैली सनसनी

20 जून को गांव के एक किसान ने पुलवा घाट के पास मक्का के खेत से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तुरकौलिया थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. जब खेत की खुदाई कराई गई तो वहां से एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

ऐसे हुआ खुलासा

शव की पहचान कर पाना मुश्किल था क्योंकि वह पूरी तरह सड़ चुका था. लेकिन शव के साथ मिले पीले कढ़ाईदार फ्रॉक ने जांच की दिशा को बदला. उस फ्रॉक में सिलाई करने वाले टेलर का टैग लगा हुआ था. पुलिस जब उस टेलर के पास पहुंची तो पता चला कि यह फ्रॉक मनोज सिंह ने अपनी बेटी के लिए सिलवाया था. इसके बाद जांच ने रफ्तार पकड़ी और शव की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई.

हत्या में इस्तेमाल ये सामान बरामद

पुलिस ने जब मनोज सिंह से पूछताछ की तो पहले वह बहाने बनाता रहा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसने पहले उसे पीटा, फिर गुस्से में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और मृतका का फ्रॉक बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar: डॉक्टर संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, जमीन के कागजात भी उड़ाए, मकान मालिक बोला- रातभर रुकता था प्रेमी

यह भी पढ़ें: Bihar: रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया इराकी नागरिक, बिना वीजा कर रहा था भारत घुसने की कोशिश, हो रही पूछताछ

Bihar Bihar Crime News Motihari state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
Advertisment