/newsnation/media/media_files/2025/06/22/bihar-iraqi-citizen-arrested-2025-06-22-18-54-30.jpg)
Bihar iraqi citizen arrested Photograph: (social)
Raxaul Border: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार देर शाम एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को पकड़ा है. पकड़ा गया व्यक्ति इराक का निवासी है और नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
ये है युवक की पहचान
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है. वह इराक की राजधानी बगदाद के अल-दोरा इलाके का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हामिद पहले भी दो बार भारत आ चुका है, लेकिन इस बार वह बिना वैध वीजा के सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.
चेकिंग के दौरान पकड़ा
यह कार्रवाई उस समय हुई जब हरेया थाना क्षेत्र में पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान हामिद संदिग्ध हालात में पकड़ा गया. जब उससे दस्तावेजों की मांग की गई, तो उसके पास भारत में प्रवेश के लिए जरूरी वीजा नहीं पाया गया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.
मकसद जानने में जुटी पुलिस
हरेया थाने के प्रभारी कृष्ण पासवान ने मीडिया को बताया कि इस व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां उसके भारत आने के मकसद की जांच में जुटी हैं. शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया है कि हामिद एक मैकेनिकल इंजीनियर है और भारत पहले भी वैध तरीके से आ चुका है.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अधिकारियों को शक है कि हामिद का किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संबंध हो सकता है, जो भारत से विदेशों में कामगारों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल उसके मोबाइल डेटा और संपर्कों की भी जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) ने भी इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. एजेंसियां इस बात की भी तहकीकात कर रही हैं कि कहीं यह मामला किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है.