/newsnation/media/media_files/2025/10/31/dularchand-murder-2025-10-31-19-44-52.jpg)
Dularchand Photograph: (Social)
मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा​ ट्विस्ट सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के तहत दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें पैर में गोली लगी थी, लेकिन उससे जान नहीं जा सकती है. इस बयान के बाद पूरे मामले में नया मोड़ पकड़ लिया है. मृतक का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया है. इसमें डॉ अजय कुमार का कहना है कि दुलारचंद यादव के पैर में एंकल जॉइंट के करीब गोली लगी. गोली पैर से आरपार हो गई. इस चोट से मौत संभव नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या था
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारणों में आंतरिक रक्तस्राव की बात कही गई है. गोली के कारण यह मौत नहीं हुई है. इसमें अन्य चोटें भी शामिल हैं. इसके कारण आंतरिक रक्तस्राव हो सकता है. शरीर पर कई जख्म और खरोच के निशान पाए गए. इनमें से अधिकतर छिलने जैसे घाव भी हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच की दिशा बदल चुकी है. नए एंगल से जांच पड़ताल होने की संभावना है. इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पैर में एंकल ज्वाइंट के पास लगी थी गोली
दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर इलाके में तनाव है. यह मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. आपको बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के वक्त दो पक्षों में हुई मारपीट में दुलारचंद यादव की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हाल ही में पत्थरबाजी और हमले की घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गईं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, 14 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us