Dularchand Murder Case: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, चार अधिकारियों के ट्रांसफर, एक सस्पेंड

Dularchand Murder Case: दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अनंत सिंह ने भी पलटवार करते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है.

Dularchand Murder Case: दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अनंत सिंह ने भी पलटवार करते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dularchand Murder EC Action

EC Action Photograph: (Social)

Dularchand Murder Case: बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि आयोग ने मोकामा के एसडीओ चंदन कुमार, दो एसडीओपी और ग्रामीण एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. इतना ही नहीं, इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं. साथ ही आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से इस पूरे मामले की रिपोर्ट 2 नवंबर दोपहर 12 बजे तक मांगी है.

Advertisment

तीन अधिकारियों को पद से हटाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने मोकामा और बाढ़ के तीन अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है. आरोप है कि इन सभी ने  लापरवाही दिखाई और घटनाओं पर समय पर नियंत्रण नहीं कर सके थे .आयोग ने इनमें से एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का भी आदेश दिया है.

कुछ दिन पहले ही की थी रिपोर्ट तलब

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने इस हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी से भी रिपोर्ट तलब की थी. दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अनंत सिंह ने भी पलटवार करते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पीयूष प्रियदर्शी समेत पांच लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है.

बिहार की राजनीति में हलचल तेज

इस घटना को लेकर बिहार की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, तब लोग खुलेआम हथियार लेकर कैसे घूम रहे हैं? उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी करार दिया. घटना के बाद पुलिस ने मोकामा और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है. संभावित तनाव वाले इलाकों को चिह्नित कर वहां सघन निगरानी रखी जा रही है. एएसपी बाढ़ स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की झड़प या हिंसा को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: Dularchand Murder Case: मुकामा में नहीं थम रही हिंसा, दुलारचंद की शव यात्रा में गोलीबारी के बाद बवाल

Crime news dularchand murder case Mokama news Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment