Bihar News: सड़क पर खड़े पुलिस वालों को शराबी ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

नशे में धुत एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को ही टक्कर मार दी. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस हादसे ने बता दिया है कि राज्य में किस तरह की श

नशे में धुत एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को ही टक्कर मार दी. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस हादसे ने बता दिया है कि राज्य में किस तरह की श

author-image
Rashmi Rani
New Update
aropi

आरोपी युवक ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार कहने को तो शराबबंदी वाला राज्य है, लेकिन इसकी असल सच्चाई हर दिन सामने आते रहती है. गोपालगंज से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. जिसने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को ही टक्कर मार दी. जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस हादसे ने बता दिया है कि राज्य में किस तरह की शराबबंदी कानून है. 

Advertisment

सड़क पर खड़े पुलिस टीम को मारी टक्कर

दरअसल सड़क हादसे में घायल युवकों को बचाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी, लेकिन तब ही सड़क पर खड़े पुलिस टीम को नशे में धुत एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला के पास की है. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है.

महिला कांस्टेबल भी हुई जख्मी 

बताया जा रहा है कि एनएच- 531 पर मुकेरी टोला के पास बाइक सवार दो युवक पशु से टकराकर जख्मी हो गए थे. सीवान के चैनपुर निवासी नीतीश कुमार और मनन मिश्रा के जख्मी होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी को उठाने लगी, तभी तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार शैलेंद्र कुमार नाम के युवक ने तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, हादसे में महिला कांस्टेबल समेत तीनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : अब बच्चे क्लास में नहीं चला पाएंगे मोबाइल, केके पाठक ने लिया बड़ा फैसला

आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस 

सभी जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने ईलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है. वहीं, शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपी युवक ने गांव में शराब पीने की बात स्वीकार की है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट - धनंजय कुमार

HIGHLIGHTS

  • सड़क पर खड़े पुलिस टीम को मारी टक्कर
  • महिला कांस्टेबल भी हुई जख्मी 
  • हादसे में 3 पुलिसकर्मी हो गए घायल 
  • आरोपी युवक को कर लिया गया गिरफ्तार 
  • आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Gopalganj Police Gopalganj Crime News Gopalganj News Today
      
Advertisment