अब शिक्षक क्लास में नहीं चला पाएंगे मोबाइल, केके पाठक ने लिया बड़ा फैसला

शिक्षा विभाग प्रमुख केके पाठक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. जिसकी तारीफ खुद बीजेपी भी कर रही है. शिक्षण संस्थानों में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अब स्कूल में शिक्षक फोन नहीं चला पाएंगे.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
clas

फोन चलाता बच्चा ( Photo Credit : फाइल फोटो )

शिक्षा विभाग प्रमुख केके पाठक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. जिसकी तारीफ खुद बीजेपी भी कर रही है. शिक्षण संस्थानों में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अब  स्कूल में शिक्षक फोन नहीं चला पाएंगे. एक तरफ जहां शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी तरफ केके पाठक शिक्षा विभाग के लिए नए नए नियम ला रहे हैं. जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के विधायक ने केके पाठक को लेकर बड़ी बात कह दी है. 

Advertisment

केके पाठक ने लिया बड़ा फैसला 

अक्सर ये देखा जाता है कि शिक्षक बीच क्लास में ही फोन चलाते पाए जाते हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई अच्छी से नहीं हो पाती है. स्कूल में शिक्षक रील बनाते हुए भी देखे जाते हैं. जो कई बार वायरल भी हो जाता है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों में मोबाइल संचालन पर अब रोक लगा दी गई है. स्कूल के समय में व्हाट्सएप पर चैट करना और रील बनाने पर रोक लगा दी गई है. शिक्षा विभाग की प्रमुख केके पाठक ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारी को इस आदेश को कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मानसून सत्र की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित, BJP मुख्यमंत्री और तेजस्वी से इस्तीफे की कर रहा मांग

बीजेपी विधायक ने क्या कहा 

इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. उसका हम लोग स्वागत करते हैं क्योंकि शिक्षक संस्थानों में शिक्षक पढ़ाई कराने जाते हैं. ऐसे में वह मोबाइल चलाएंगे तो बच्चों का भविष्य खराब होगा और पढ़ाई पर इसका असर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मंत्री और अधिकारी के बीच बढ़ते विवाद को लेकर कहा कि एक तरफ जहां केके पाठक लगातार नए-नए गाइडलाइन लाकर शिक्षक संस्थानों को ठीक करने में लगे हुए हैं. वहीं, मंत्री कार्यालय तक नहीं जा रहे हैं. आने वाले समय में बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं चलने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा विभाग प्रमुख केके पाठक का बड़ा फैसला
  • शिक्षण संस्थानों में मोबाइल संचालन पर लगाई रोक
  • व्हाट्सएप पर चैट करना रील बनाने पर रोक लगाई 
  • जिले के शिक्षा अधिकारी को कड़ाई से लागू करने का आदेश 
  • बीजेपी विधायक ने इस फैसले का किया स्वागत

Source : News State Bihar Jharkhand

Education Department Bihar KK Pathak JDU BJP Education Department
      
Advertisment