डॉक्टर ने मासूम की उंगली की जगह काट डाला पूरा पैर, फिर कचरे में फेंका

भागलपुर के अस्पताल से एक अजीबोगरीब दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, खबर जानकर आपके रूह कांप उठेंगे.

भागलपुर के अस्पताल से एक अजीबोगरीब दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, खबर जानकर आपके रूह कांप उठेंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
operation

उंगली की जगह काट डाला पूरा पैर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

भागलपुर के अस्पताल से एक अजीबोगरीब दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है, खबर जानकर आपके रूह कांप उठेंगे. दरअसल, एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची का बोलेरो से 18 अप्रैल को एक्सीडेंट हो गया था, उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज शुरू हुआ और डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची की एक अंगुली काटने की बात कही. वहीं, डॉक्टर ने अंगुली की जगह उसके पूरे पैर को ही काट दिया. इस ऑपरेशन के बाद लड़की के पिता वहीं फूट-फूट कर रोने लगे और अपनी बच्ची का कटा पैर लेने के लिए डॉक्टर से गुहार लगाने लगे. डॉक्टर ने मासूम बच्ची के पैर को काटकर उसे कचरे में फेंक दिया और यह जानकर पिता और परेशान हो गए. वह खुद कुदाल से उस कचरे से अपनी बच्ची के कटे पैर को निकाला. यह घटना कहीं और की नहीं बल्कि भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Crime News: भाकपा नेता की निर्मम हत्या, चेहरे को तेजाब से जलाया

उंगली की जगह मासूम का काट डाला पूरा पैर

गौरतलब हो कि बांका पंजवारा के रामकोल के रहने वाले मनमोहन कुमार पंडित की 11 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी के साथ घटित हुआ है. दरअसल, 18 अप्रैल को यह एक्सीडेंट हुआ, आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल के स्नातकोत्तर हड्डी विभाग में इलाज के लिए ले जाया गया. दरअसल, मासूम के पैर की उंगली की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके बाद डॉक्टर मस्ती आजम ने उसके पिता मनमोहन पंडित से उंगली काटने की बात कही और ऑपरेशन में जुट गए. वहीं, उंगली काटने की जगह डॉक्टर ने मासूम का पैर ही काट दिया.

बेटी का कटा पैर देखकर पिता के छलके आंसू

मासूम के पिता मनमोहन कुमार पंडित ने कहा कि मेरी बच्ची का इलाज अगर डॉक्टर अच्छे तरीके से करते तो शायद यह स्थिति नहीं होती. डॉक्टर ने कहा था उंगली कटेगा, लेकिन उन्होंने मेरी बच्ची का पूरा पैर ही काट डाला. यह कहीं से सही नहीं है, यह डॉक्टर की लापरवाही है. वह अपने क्लीनिक में विशेष ध्यान देते हैं, मायागंज अस्पताल में बिल्कुल भी नहीं, वह अपने सहायक पर मरीज को छोड़ देते हैं. मुझे उन्होंने अपने पर्सनल क्लीनिक ततारपुर में बुलाया था. वहीं एक लाचार पिता ने यह भी कहा कि मेरी बच्ची का कटा हुआ पैर कचरे में फेंक दिया गया था. मैं डॉक्टर से भीख मांगता रहा कि मुझे मेरी बच्ची का कटा हुआ पैर दे दें, मैं उस पैर को गंगा में प्रवाहित कर दूंगा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. मैं खुद कचरे से अपनी बच्ची का पैर निकाला हूं.

डॉक्टर पर की कार्रवाई की मांग

वही मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रोफ़ेसर उदय नारायण सिंह ने कहा कि मेरे से परिजन के एक लोग मिले हैं. मैंने कह दिया है कि लिखित आवेदन दीजिए, आपके शिकायत पर कार्रवाई होगी. मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा और देखा जाएगा. यह आरोप लगाने वाले की नासमझी है या फिर डॉक्टर की गलती, यह समिति तय करेगी. एडमिनिस्ट्रेशन का काम है सारी व्यवस्था पर नजर रखना और डॉक्टर का काम है, मरीजों का इलाज करना. अगर इसमें लापरवाही हुई है तो कार्रवाई निश्चित तौर पर होगा.

HIGHLIGHTS

  • अजीबोगरीब दिलदहला देने वाली खबर
  • मासूम का डॉक्टर ने काटा पूरा पैर
  • ऑपरेशन के बाद कचरे में फेंका पैर

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime hindi news update bihar local news Bhagalpur News Bhagalpur Crime News bihar News bihar Latest news
Advertisment