/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/05/oil-55.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
अगर आप भी ब्रांड देखकर ही ए़डिबल ऑयल खरीदते हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपके पसंदीदा ब्रांड के नाम पर आपको नकली तेल बेचा जा सकता है. जिसे खाने से आप बीमार, बहुत बीमार पड़ सकते हैं. कटिहार में असम गोल्ड ब्रांड के नाम पर नकली तेल का कारोबार चल रहा था. जिले के प्रेम नगर में एक निजी स्कूल के अंदर भाड़े के गोदाम से मध्यप्रदेश के मुरैना शहर की कंपनी असम गोल्ड ब्रांड के ट्रेडमार्क वाले 1400 पैक्ड तेल के टिन को जब्त किया गया.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि असम गोल्ड ब्रांड कंपनी का नाम इस्तेमाल कर मिलावटी तेल बाजार में बेचा जा रहा है. जिससे कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कंपनी के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली तेल बरामद किया. कंपनी के प्रबंधक को मार्केट सर्वे के जरिए इस गोरखधंधे का पता चला, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका. फिलहाल पुलिस ने नकली तेल तो बरामद कर लिया है, लेकिन इसके पीछे किसका हाथ है. इसका खुलासा होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार के मौसम ने ली करवट, पटना से लेकर इन जिलों में गर्मी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
1400 टीन बरामद
मामले की जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजर पवन जेन ने बताया मध्यप्रदेश के मुरैना जिला से निर्मित असम गोल्ड ब्रांड रिफाइंड तेल का डुप्लीकेसी कर आश्रम गोल्ड ब्रांड का रिफाइंड तेल बनाकर मार्केट में बेचा जा रहा है. जिससे हमारी आसाम गोल्ड ब्रांड तेल व्यापार की क्षति हो रही है. मामले में कंपनी के प्रबंधक के शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने अनाथालय रोड में एक निजी स्कूल कैंपस के अंदर गोदाम से लगभग 1400 टीन आश्रम गोल्ड ब्रांड का रिफाइंड बरामद किये हैं.
रिपोर्ट : जयप्रकाश भगत
HIGHLIGHTS
- कटिहार में नकली तेल का कारोबार
- भारी मात्रा में बरामद हुआ नकली तेल
- असम गोल्ड ब्रांड के नाम पर चल रहा था खेल
Source : News State Bihar Jharkhand