Darbhanga News: नदी के तेज बहाव में बह गया 18 लाख में बना डायवर्जन, लोगों का आवागमन बंद

दरभंगा जिले में नदी की तेज धारा में 18 लाख से बने डायवर्जन के बहने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
darbhanga news

पानी की तेज धार में बह गया डायवर्जन.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

दरभंगा जिले में नदी की तेज धारा में 18 लाख से बने डायवर्जन के बहने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में शंकर लोहार से सिसौनी तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी के चलते कोणी घाट पर बने पुराने पुल को तोड़कर निर्माण कंपनी ने डायवर्जन बना दिया था. बारिश के कारण बारिश के कारण तेज बहाव के चलते ये डायवर्जन टूट गया है. डायवर्जन के बह जाने के बाद 20 पंचायत के लोगों का आवागमन बंद हो गया है. जिसके चलते लोगों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisment

कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को देर शाम में ये डायवर्जन टूट गया था. इसकी जानकारी प्रशासन और निर्माण कंपनी को भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क पर जाने के लिए लोगों को 8 से 10 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. लोगों ने निर्माण कंपनी के काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- गढ़वा में एक स्कूल पर आसमान से पांच बार गिरी बिजली, अंदर पढ़ रहे थे 700 बच्चे

पानी की तेज धार में बह गया डायवर्जन 

वहीं, सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि डायवर्जन का निर्माण लगभग 17 से 18 लाख रुपये की लागत से किया गया था. सड़क बनाने का टेंडर जिम्मेदारी भारतीय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है. टेंडर वर्ष 2021 में हुआ था और ये काम मार्च 2024 तक खत्म होना है. जून 2022 से पुल का निर्माण किया जा रहा है.अचानक दो-तीन दिनों से पानी बढ़ने लगा था और अचानक बुधवार की रात 7:00 बजे तेज रफ्तार पानी की धार ने कंपनी द्वारा बनाए गए डायवर्जन को तोड़ दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • नदी के तेज बहाव में बह गया 18 लाख में बना डायवर्जन
  • 20 पंचायत के लोगों को आवागमन बंद
  • कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Rain Darbhanga news heavy rain in Bihar Bihar News
      
Advertisment