देवेंद्र प्रसाद ने आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- RJD नहीं लड़ रहा चुनाव

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसबा चुनाव में होने वाले सीट बंटवारे को लेकर आपत्ति जताई है. आरजेडी चुनाव नहीं लड़ रहा है, सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता पूरी की जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lalu prasad yadav

देवेंद्र प्रसाद ने आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसबा चुनाव में होने वाले सीट बंटवारे को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर कहा है कि लग रहा है कि आरजेडी चुनाव नहीं लड़ रहा है, सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता पूरी की जा रही है. वहीं, पार्टी के इस रवैये से लोगों के बीच कई तरह की नकारात्मक चर्चाएं शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही देवेंद्र प्रसाद ने लालू यादव को सलाह दी है कि बाकी बचे हुए सीटों पर योग्य उम्मीदवार चुने. देवेंद्र प्रसाद की बात करें तो वे पुराने समाजवादी नेता हैं. झंझारपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं और सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. देवेंद्र प्रसाद 1977 में पहली बार विधायक बने थे और 1978 में कर्पूरी ठाकुर के लिए विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया था ताकि वे विधानसभा चुनाव लड़ सके. जिसके बाद कर्पूरी ठाकुर विधायक बने. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी पर विजय सिन्हा ने साधा निशाना, कहा- राजनीति को बनाया कमाई का आधार

मंत्री ने आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप

इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है कि आरजेडी का व्यवसायीकरण हो गया है. पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दे रही है, जिन्होंने पार्टी के निर्माण और संघर्ष में कोई योगदान नहीं दिया है. पार्टी में ऐसा लग रहा है जैसे वे सांप्रदायिकता के बदले अपने समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही संघर्ष कर रही है. आज जो भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्हें तुरंत टिकट मिल जा रहा है. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पार्टी के आंतरिक सर्वे की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पार्टी की मजबूती दिखाई गई थी, उन्हीं सीटों पर बाहरी उम्मीदवारों को उतारा जा रहा है. जिससे पार्टी के नेता और तेजस्वी यादव का भी भविष्य प्रभावित हो रहा है.   

सात चरणों में होगा मतदान-

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 4 लोकसभा सीटें गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा शामिल है. 
26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसमें कटिहार, पूर्णिया, बांका, किशनगंज और भागलपुर शामिल है. 
7 मई को तीसरे चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों सुपौल, अररिया, झंझारपुर, खगड़िया और मधेपुरा में होगा. 
13 मई को चौथे चरण में बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा, जिसमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और उजियारपुर शामिल है. 
20 मई को पांचवें चरण में कुल 5 लोकसभा सीट मजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और हाजीपुर में मतदान किया जाएगा. 
छठे चरण में 25 मई को कुल 8 लोकसभा सीटों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीवान, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर और शिवहर में मतदान किया जाएगा. 
1 जून को सातवें चरण का मतदान 8 लोकसभा सीटों, जिसमें पटना साहिब, आरा, बक्सर, काराकाट, नालंदा, सासाराम, पाटलिपुत्र और जहानाबाद शामिल है. बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • देवेंद्र प्रसाद ने आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप
  • कहा- RJD नहीं लड़ रहा चुनाव
  • सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics news update Lalu Yadav लोकसभा चुनाव 2024 Devendra Prasad Yadav bihar latest news Lok Sabha Election hindi news Lok Sabha Election 2024 लालू यादव
      
Advertisment