पटना में दुकानों को खोलने के दिन का हुआ निर्धारण, डीएम ने जारी किया निर्देश

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों में जरूर छूट दी गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona

पटना में दुकानों को खोलने के दिन का निर्धारण, DM ने जारी किया निर्देश( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों में जरूर छूट दी गई है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों के बाजार अभी भी बंद हैं. जहां खुले भी हैं वहां कई लोग अभी भी जाने से बच रहे हैं. इस बीच राजधानी में दुकानों को खोलने के दिन का निर्धारण हुआ है. पटना (Patna) के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 2,105 लोग संक्रमित, 11 लोगों की मौत

सभी दुकानों को 6 श्रेणियों में बांटकर तय किया दिन
हर रोज खुलने वाली दुकानें 
किराना दुकान, डेयरी, मेडिकल, ई-कॉमर्स, फल सब्जी मंडी, सभी अस्पताल, होम डिलीवरी सेवा, ऑटोमोबाइल, कृषि कार्य से जुड़े सभी प्रतिष्ठान मीट एवं मछली की दुकान.

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें
इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कुलर, एयर कंडीशनर, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, यूपीएस, ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं मोटरसाइकिल, सीमेंट, स्टील, बालू स्टोन, मिट्टी, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, प्रदूषण जांच केंद्र, निजी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय.

यह भी पढ़ें: बिहार : अधजली लाश कोविड-19 के मरीज की नहीं, प्रशासन ने वायरल वीडियो को गलत बताया

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलने वाली दुकानें
कपड़ा की दुकान, निजी क्लीनिक, बर्तन की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, ड्राई क्लीनर्स की दुकान, स्पोर्ट्स की दुकान, फर्नीचर की दुकान, सोना चांदी की दुकान.

अन्य सभी दुकान जो किसी सूची में नहीं हैं
शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट की दुकानें खुलेंगी. दुकानों को एक-एक दुकान छोड़कर खोला जाएगा. एक दुकान तीन दिन और बाकी तीन दिन खुलेंगे.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus covid-19 patna market Patna
      
Advertisment